Advertisement

तेजस्वी यादव ने सड़क निर्माण कंपनियों की बुलाई बैठक, सुरक्षा पर होगी चर्चा

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बुधवार को राज्य में सड़क निर्माण कार्य में लगी कंपनियों की बैठक बुलाई है. कंपनियों के कर्मचारियों पर हो रहे हमलों और उनसे रंगदारी की मांगों की खबरें सामने आने के बाद बैठक बुलाई जा रही है.

तेजस्वी ने कहा, नहीं चलेगी नेगेटिव पॉलिटिक्स तेजस्वी ने कहा, नहीं चलेगी नेगेटिव पॉलिटिक्स
मोनिका शर्मा
  • पटना,
  • 12 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 9:13 PM IST

बिहार में जंगलराज के आगज को देखते हुए सरकार ने अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है. सड़क निर्माण कंपनियों पर लगातार हो रहे हमले और रंगदारी की मांग को देखते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री और पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी यादव ने बुधवार को उन सभी कंपनियों की बैठक बुलाई है, जिनके पास 100 करोड़ से अधिक राशि का सड़क निर्माण करने का कॉन्ट्रैक्ट है.

Advertisement

दरभंगा में हुए दो इंजीनियरों की हत्या के साथ-साथ कई जगहो पर रंगदारी के नाम पर धमकाने की खबर भी मिलती रही है. कंपनियों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए और साथ ही सरकार के प्रति विश्वास जगाने के लिए ऐसी कंपनियों की बैठक बुलाई गई है. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में नेगेटिव पॉलिटिक्स चल रही है और राज्य को बदनाम करने की साजिश की जा रही है, इसलिए ये बैठक बुलाई गई है.

उन्होंने कहा, 'कल सारे सौ करोड़ से ऊपर के कॉन्ट्रैकटर आ रहे हैं. उन लोगों को बुलाया गया है. जो निगेटिव पॉलिटिक्स चला रहे हैं और जो भी लोग उसमें शामिल थे, मैं ज्यादा ऊनपर नहीं जाऊंगा क्योंकि हमारी जिन कॉन्ट्रैक्टरो से बात हुई है, उन्हें कोई तकलीफ नहीं हुई है, इसलिए सभी को एक साथ बुला रहे हैं और अगर भविष्य के लिए फिर ऐसी कोई घटना घटती है तो आप सीधा हम से संपर्क करें और जो भी सुरक्षा का सवाल है उसे हम पूरा कर आगे कैसे प्रोजेक्ट को कंपलीट करें और जरुरत पड़े तो हम खुद कैंप करके प्रोजेक्ट को कंपलीट कराएंगे, लेकिन क्या दुविधा साइट पर क्या आती है उसपर प्लान करेंगे और सुरक्षा दुरुस्त करेंगे, साथ ही लॉ एंड ऑर्डर को दुरुस्त करेंगे और किसी भी शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करेंगे, किसी को डरने की जरुरत नहीं है इन सब बातो पर कल चर्चा होगी.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement