Advertisement

तेजस्वी का नीतीश पर तंज, लालू पर देते थे प्रवचन अब खुद रहेंगे Z+ सुरक्षा में

पिछले साल नवंबर के महीने में केंद्र सरकार ने लालू को दी गई जेड प्लस सुरक्षा घटाकर उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराई थी. उस वक्त नीतीश कुमार ने ट्वीट कर लालू के ज्यादा सुरक्षा के घेरे में रहने को लेकर तंज कसा था और कहा था कि वह लोगों पर रौब झाड़ने के लिए ज्यादा सुरक्षा के घेरे में रहते हैं.

तेजस्वी यादव तेजस्वी यादव
रोहित कुमार सिंह/अजीत तिवारी
  • पटना,
  • 21 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 12:11 AM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जेड प्लस सुरक्षा मुहैया कराए जाने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि 2 महीने पहले तक नीतीश कुमार उनके पिता और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद की जेड प्लस सुरक्षा को लेकर प्रवचन दे रहे थे, लेकिन अब वह खुद जेड प्लस सुरक्षा के घेरे में रहेंगे.

Advertisement

गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर के महीने में केंद्र सरकार ने लालू को दी गई जेड प्लस सुरक्षा घटाकर उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराई थी. उस वक्त नीतीश कुमार ने ट्वीट कर लालू के ज्यादा सुरक्षा के घेरे में रहने को लेकर तंज कसा था और कहा था कि वह लोगों पर रौब झाड़ने के लिए ज्यादा सुरक्षा के घेरे में रहते हैं.

शनिवार को नीतीश पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा चंद दिनों पहले तक सुरक्षा पर चार लोक तक का प्रवचन देने वाले परम राजनीतिक संत और सुरक्षा प्रवर्तक को बताना चाहिए कि अब जेड प्लस सुरक्षा लेकर वह किस अनुभूतिवाद की प्राप्ति चाह रहे हैं?

तेजस्वी ने इस बात को लेकर हैरानी जताई कि अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा प्रवर्तक (नीतीश) 28 नवंबर को पूरे देश को लालू की सुरक्षा पर परम ज्ञान दे रहे थे और जबकि उन्होंने गठबंधन टूटने के 5 दिन बाद यानी 1 अगस्त को ही नरेंद्र मोदी सरकार को जेड प्लस सुरक्षा मुहैया कराने का आवेदन दे दिया था. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश की अजब-गजब पलटी मार चारित्रिक विशेषज्ञता पर शोध होना चाहिए.

Advertisement

तेजस्वी ने आगे मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार सरकार की जेड प्लस सुरक्षा और SSG के 350 जवान, 20 ब्रांड न्यू एसयूवी गाड़ियों के बावजूद केंद्र से जेड प्लस सुरक्षा की मांग करना, खुद के लिए दिल्ली में बिहार भवन और बिहार निवास के अलावा एक अलग से आवास लेना अति सरल, वैरागी, विमुक्त, एकाकी और अति साहसी व्यक्तित्व का परिचायक है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement