Advertisement

तेजस्वी का आरोप-नीतीश ने मुख्यमंत्री आवास को बनाया जातीय पंचायत का अड्डा

नीतीश कुमार को केंद्रीय मंत्री और एनडीए में सहयोगी उपेन्द्र कुशवाहा से चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में नीतीश कुमार ने कुशवाहा वोट बैंक को बचाए रखने के लिए रविवार को अपने आवास पर कुशवाहा समाज के नेताओं के साथ बैठक की.

पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव
विवेक पाठक/रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 01 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 8:59 PM IST

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने सरकारी आवास 1 अणे मार्ग को जातीय पंचायत बना कर रख दिया है.

दरअसल नीतीश पर तेजस्वी के इस हमले की वजह यह है कि उन्होंने रविवार को अपने सरकारी आवास पर कुशवाहा समाज के कई नेताओं को बुलाकर एक महत्वपूर्ण बैठक की. जानकारी के मुताबिक आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर कुशवाहा समाज के नेताओं के साथ मुख्यमंत्री ने राजनीति पर विचार विमर्श किया है.

Advertisement

इस बैठक में जिस सबसे महत्वपूर्ण बिंदु पर चर्चा हुई वह यह थी कि 2019 लोकसभा चुनाव में कुशवाहा समाज को किस तरीके से जेडीयू के पक्ष में किया जाए. मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में नीतीश कुमार को पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा का इस्तीफा लेना पड़ा. मंजू वर्मा कुशवाहा समाज से आती हैं.

मंजू वर्मा के इस्तीफे से माना जा रहा है कि कुशवाहा समाज नीतीश से काफी नाराज है. साथ ही पिछले कुछ वक्त से राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा भी लोकसभा चुनाव को लेकर सक्रिय हो गए हैं और उनकी पार्टी यह दावा कर रही है कि पूरा कुशवाहा समाज इस वक्त उपेंद्र कुशवाहा के साथ है.

ऐसे में इन 2 वजहों को लेकर नीतीश के सरकारी आवास पर कुशवाहा समाज की बैठक हुई. तेजस्वी ने इस बैठक को लेकर ट्वीट किया और कहा कि यह बैठक मुख्यमंत्री के जातिवाद की पराकाष्ठा है. तेजस्वी ने आरोप लगाया कि झूठ, पाखंड, प्रचार और फरेब का सहारा तथा लोगों को भ्रमित कर गवर्नेंस का ढिंढोरा पीटने वाले नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री आवास को जातीय पंचायत का अड्डा बना दिया है.

Advertisement

नीतीश पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा शायद यही वजह है कि उनके पास इस वक्त पटना और दिल्ली में कुल 3 सरकारी बंगले हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement