Advertisement

मुजफ्फरपुर कांड: CBI अधिकारी का तबादला, तेजस्वी ने नीतीश को ठहराया जिम्मेदार

मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन उत्पीड़न कांड को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर विपक्ष का हमला जारी है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मामले की जांच कर रहे सीबीआई अधिकारी के तबादले के लिए मुख्यमंत्री को जिम्मेदार ठहराया है.

पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (फाइल फोटो) पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)
विवेक पाठक/रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 22 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 10:56 PM IST

मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड की जांच कर रहे सीबीआई के एसपी जेपी मिश्रा का तबादला कर दिया गया है. गृह मंत्रालय ने मंगलवार को सीबीआई के कई अधिकारियों का तबादला किया जिसमें मुजफ्फरपुर कांड की जांच का नेतृत्व कर रहे जेपी मिश्रा का तबादला कर उन्हें पटना डीआईजी के ऑफिस में नियुक्त किया गया है.

तबादले के बाद एक बार फिर से बिहार में सियासत तेज हो गई है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि जेपी मिश्रा का सीबीआई से तबादला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कहने पर किया गया है. इस पूरे मुद्दे को लेकर ट्वीट करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि जेपी मिश्रा मुजफ्फरपुर कांड की जांच काफी तेजी से कर रहे थे जो मुख्यमंत्री को नागवार गुजर रहा था.

Advertisement

तेजस्वी ने कहा कि सीबीआई मुजफ्फरपुर कांड की जांच में अब तक दो पूर्व समाज कल्याण विभाग के मंत्री मंजू वर्मा और दामोदर रावत से पूछताछ कर चुकी है जिसकी वजह से नीतीश कुमार काफी असहज महसूस कर रहे थे और इसी वजह से उन्होंने जेपी मिश्रा का तबादला करवा दिया.

सरकार पर हमला करते हुए तेजस्वी ने कहा कि जेपी मिश्रा का तबादला इस वजह से भी सवालों के घेरे में है, क्योंकि सीबीआई गुरुवार को पटना हाईकोर्ट में इस कांड को लेकर अब तक हुई जांच का रिपोर्ट जमा करने वाली थी. गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड की जांच पटना हाईकोर्ट के निगरानी में CBI कर रही है.

तेजस्वी ने आरोप लगाया कि बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक का तबादला भी नीतीश कुमार के कहने पर केंद्र द्वारा किया गया है.

Advertisement

तेजस्वी के आरोपों का जवाब देते हुए जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि उन्हें अनर्गल आरोप नहीं लगाना चाहिए और मुजफ्फरपुर कांड की पीड़िताओं के साथ उन्हें जरा भी संवेदना है तो उन्हें इस मामले में हाईकोर्ट में मध्यस्थ बन जाना चाहिए और उन्हें न्याय दिलाने के लिए लड़ाई लड़नी चाहिए.

तेजस्वी पर तंज कसते हुए नीरज कुमार ने कहा कि अगर वह अपने पिता और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले के मामले में जमानत दिलाने के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं तो फिर मुजफ्फरपुर कांड में पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए आखिर वह कोर्ट में मध्यस्थ क्यों नहीं बनते ?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement