Advertisement

तेजस्वी ने टुन्ना पांडे को लेकर सुशील मोदी पर कसा तंज, पूछा- कौन फैला रहा है बिहार में जंगलराज?

तेजस्वी ने ट्वीट कर बीजेपी नेता सुशील मोदी पर व्यंग्य करते हुए कहा कि कौन फैला रहा है बिहार में जंगलराज सुशील कुमार मोदी जी?

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव
लव रघुवंशी/सुजीत झा
  • पटना,
  • 24 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 9:09 AM IST

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने बीजेपी एमएलसी टुन्ना पांडे की लड़की से छेड़खानी मामले में गिरफ्तारी पर बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इस मामले में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को निशाने पर लिया है. तेजस्वी ने ट्वीट कर सुशील कुमार मोदी पर हमला बोला और कड़ी टिप्पणियां की.

तेजस्वी ने ट्वीट कर बीजेपी नेता सुशील मोदी पर व्यंग्य करते हुए कहा कि कौन फैला रहा है बिहार में जंगलराज सुशील कुमार मोदी जी? देखिए अपने परम प्यारे टुन्ना पांडे की करतूत. निकालिए अब कैंडिल मार्च. तेजस्वी प्रसाद यादव ने सुशील कुमार मोदी के उस ट्वीट को भी शेयर किया जिसमें सुशील कुमार मोदी ने टुन्ना पांडे की जीत पर उन्हें बधाई दी है.

Advertisement

जेल भेजे गए MLC
बिहार के उपमुख्यमंत्री यहीं पर नहीं रुके. अगले ट्वीट में तेजस्वी प्रसाद यादव ने लिखा यूं तो कमल कीचड़ से ऊपर होता है, पर बीजेपी का कमल कीचड़ में सना है! कोई औरतों को गाली देता है तो कोई लड़की को छेड़ता है. बिहार में सीवान के बीजेपी एमएलसी टुन्ना पांडेय को हाजीपुर जीआरपी ने रविवार सुबह छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार किया था. शुरुआती जांच के बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

12 साल की लड़की ने लगाया आरोप
टुन्ना पांडे की गिरफ्तारी उस वक्त हुई जब वो पूर्वांचल एक्सप्रेस की एसी टू टायर के कोच ए-1 में सफर कर रहे थे. उनके बगल के बर्थ पर अपने पिता के साथ सफर कर रही 12 साल एक लड़की ने एमएलसी पर छेड़खानी का आरोप लगाया. विधान पार्षद पर हाजीपुर के जीआरपी थाना में मामला दर्ज हुआ. बीजेपी ने फौरन कार्रवाई करते हुए एमलसी टुन्ना पांडेय को पार्टी से निलंबित कर कारण बताओ नोटिस जारी किया है. टुन्ना पांडेय ने खुद को निर्दोष बताया है और कहा कि वो अपना चार्जर निकाल रहे थे तभी लड़की ने शोर मचा दिया.

Advertisement

उपमुख्यमंत्री के ट्वीट के बाद सुशील मोदी ने भी ट्वीट कर पार्टी द्वारा लिए गए निर्णय की जानकारी दी. सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि टुन्ना पांडे पर फौरन कार्रवाई करते हुए पार्टी ने उन्हें निलंबित कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement