
बिहार में पहली बार डबल डेकर फ्लाईओवर का निर्माण शुरू होने जा रहा है. यह डबल डेकर फ्लाईओवर राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पूर्व संसदीय क्षेत्र छपरा में बनाया जा रहा है. लालू प्रसाद 2004 से लेकर 2013 तक छपरा संसदीय क्षेत्र से सांसद रहे हैं. इसी को ध्यान में रखकर पथ निर्माण मंत्री और लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने छपरा में एक डबल डेकर फ्लाईओवर बनाने का काम शुरू करवाया है.
फ्लाईओवर के निर्माण में आएगी 300 करोड़ की लागत
अपने तरीके का यह राज्य का पहला डबल डेकर फ्लाईओवर होगा, जिसकी कुल लंबाई तकरीबन 3 किलोमीटर होगी. जानकारी के मुताबिक, यह डबल डेकर फ्लाईओवर छपरा शहर के गांधी चौक से लेकर म्यूनिसिपल चौक तक बनाया जा रहा है. 3 किलोमीटर लंबे इस डबल डेकर फ्लाईओवर को बनाने में तकरीबन 300 करोड़ की लागत आने वाली है.
2 महीने पहले छपरा दौरे पर गए थे तेजस्वी
गौरतलब है कि 2 महीने पहले जब तेजस्वी यादव छपरा दौरे पर गए थे. उनके साथ केंद्रीय परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी थे. उसी दौरान तेजस्वी यादव ने ऐलान किया था कि वह अपने पिता के पूर्व संसदीय क्षेत्र में एक डबल डेकर फ्लाईओवर का निर्माण करवाएंगे, ताकि छपरा की जनता को आए दिन शहर में लगने वाले भीषण जाम से राहत मिल सके.
फ्लाईओवर के सर्वे का काम पूरा
सूत्रों के मुताबिक, डबल डेकर फ्लाईओवर को लेकर सर्वे का काम शुरू हो चुका है. इस वक्त देश में डबल डेकर फ्लाईओवर सिर्फ महाराष्ट्र और तमिलनाडु में मौजूद है. यह पहला मौका होगा जब राजधानी पटना के अलावा अन्य किसी शहर में इस बिहार सरकार इतना लागत लगाकर कोई फ्लाई और बनाने जा रही है.