Advertisement

JDU ने तेजस्वी से पूछा- प्रदेश में दंगे कराना चाहते हैं क्या?

तेजस्वी के नंदन गांव के महादलित परिवारों के समर्थन में खड़े होने को लेकर जेडीयू ने कहा है कि ऐसा लगता है कि तेजस्वी बिहार में उन्माद फैलाना चाहते हैं और उनकी मंशा है कि प्रदेश में दंगा हो और लोगों में अशांति फैले.

तेजस्वी यादव तेजस्वी यादव
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 21 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 12:36 PM IST

पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव शनिवार को बक्सर के नंदन गांव पहुंचे थे, जहां के महादलित परिवारों के ऊपर आरोप लगाया जा रहा है कि उन्होंने पिछले हफ्ते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विकास समीक्षा यात्रा के दौरान उनके काफिले पर पत्थरबाजी की.

आरजेडी ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री के साथ हुई घटना के बाद से ही महादलित परिवारों के ऊपर पुलिसिया अत्याचार किया जा रहा है और इन्हीं महादलित परिवारों का दर्द बांटने के लिए तेजस्वी नंदन गांव गए थे.

Advertisement

तेजस्वी के नंदन गांव के महादलित परिवारों के समर्थन में खड़े होने को लेकर जेडीयू ने कहा है कि ऐसा लगता है कि तेजस्वी बिहार में उन्माद फैलाना चाहते हैं और उनकी मंशा है कि प्रदेश में दंगा हो और लोगों में अशांति फैले.

पार्टी प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव ने नंदन गांव का दौरा करके लोकतंत्र की सभी मर्यादाओं को तोड़ दिया है, क्योंकि इसी गांव के लोगों ने मुख्यमंत्री के काफिले पर पथराव किया था और जब पुलिस इन पर कार्रवाई कर रही है तो तेजस्वी इन अपराधियों का साथ दे रहे हैं.

जेडीयू ने आरोप लगाया कि तेजस्वी राजनीति के सबसे निचले पायदान पर आकर राजनीति कर रहे हैं. मगर उनका कहना था कि बिहार की जनता यह जानती है कि पथराव की साजिश वाकई में किसने रची थी.

Advertisement

गौरतलब है कि जेडीयू ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री के काफिले पर हमले की साजिश में तेजस्वी यादव भी शामिल थे. संजय सिंह ने कहा कि इस मामले की जांच इस वक्त चल रही है और बहुत जल्द ही दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.

तेजस्वी पर तंज कसते हुए संजय सिंह ने कहा कि तेजस्वी को अपना पूरा ध्यान इस वक्त परिवार पर लगे भ्रष्टाचार के दाग मिटाने पर लगाना चाहिए और आत्मचिंतन करना चाहिए कि आखिर उन्हें उपमुख्यमंत्री बनने के बाद परिवार के ऊपर जो दाग मिटाने का अवसर मिला था उसे उन्होंने गवां क्यों दिया?

संजय सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव को अपना उपमुख्यमंत्री काल अच्छे काम करके अपने परिवार के ऊपर लगे कालिख को धोने में लगाना चाहिए था, मगर अफसोस की बात यह रही कि इस दौरान वह खुद पाप में डूबते चले गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement