Advertisement

तेजस्वी बोले- तेज प्रताप के तलाक पर चर्चा करना जनहित का मुद्दा नहीं

झारखंड की राजधानी रांची में एक सवाल के जवाब में तेजस्वी यादव ने कहा कि तेजप्रताप और ऐश्वर्या के बीच अनबन का विषय कोई जनहित का मुद्दा नहीं है, जिसकी चर्चा वो जनता के बीच में करें. उन्होंने इस मुद्दे पर मीडिया द्वारा लगातार रिपोर्टिंग किए जाने पर भी आपत्ति जताई.

तेजस्वी यादव (फोटो- PTI) तेजस्वी यादव (फोटो- PTI)
राम कृष्ण/रोहित कुमार सिंह
  • रांची,
  • 10 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:19 PM IST

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने अपने बड़े भाई और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव के अपनी पत्नी ऐश्वर्या से तलाक लेने के फैसले पर किसी प्रकार की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.

झारखंड की राजधानी रांची में एक सवाल के जवाब में तेजस्वी यादव ने कहा कि तेजप्रताप और ऐश्वर्या के बीच अनबन का विषय कोई जनहित का मुद्दा नहीं है, जिसकी चर्चा वो जनता के बीच में करें. तेजस्वी यादव ने कहा कि तेजप्रताप यादव का अपनी पत्नी को तलाक देने का फैसला लालू परिवार का आंतरिक मामला है, जिसे परिवार के लोग आपस में ही सुलझा लेंगे.

Advertisement

उन्होंने अपने बड़े भाई के तलाक प्रकरण को लेकर मीडिया पर भी नाराजगी जताई और कहा कि यह विषय ऐसा नहीं था, जिस पर रोजाना रिपोर्टिंग की जाए. तेजस्वी यादव ने कहा कि मीडिया को किसी भी राजनेता के निजी जीवन पर रिपोर्टिंग करने से बचना चाहिए. अगर मीडिया राजनेताओं के निजी जीवन पर रिपोर्टिंग करेगा, तो मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक मुश्किल में आ जाएंगे.

आपको बता दें कि शुक्रवार को तेजस्वी यादव दिल्ली से रांची पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपने पिता और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से अस्पताल में मुलाकात की. तेजप्रताप के अपने पत्नी को तलाक देने के ऐलान के बाद तेजस्वी यादव की अपने पिता लालू प्रसाद यादव से यह पहली मुलाकात थी.

इससे पहले तेजप्रताप ने रांची पहुंचकर लालू यादव से मुलाकात की थी और अपनी पत्नी को तलाक देने के अपने फैसले से अवगत कराया था. सूत्रों के मुताबिक लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे को ऐश्वर्या को तलाक नहीं देने के लिए मनाने की पूरी कोशिश की. मगर इसके बावजूद तेजप्रताप नहीं माने और अपने फैसले पर अड़े हैं.

Advertisement

वहीं, तेजप्रताप के अपने पत्नी को तलाक देने के ऐलान के बाद से लालू प्रसाद यादव की तबीयत काफी बिगड़ गई है और वो डिप्रेशन में चल रहे हैं. उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने कहा है कि लालू यादव को आजकल नींद काफी कम आ रही है और उनकी हालत बिगड़ती जा रही है. इधर, पटना में तेजप्रताप के फैसले के बाद उनकी मां राबड़ी देवी भी सदमे में हैं और उन्होंने इस साल छठ पूजा नहीं करने का फैसला किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement