Advertisement

'मोदी छाप' रास्ते से भागने की फिराक में घोटालों में फंसे सुशील मोदी: तेजस्वी

मंत्री का यही संवेदनहीन बयान उनके लिए गले की हड्डी साबित हो रहा है. राजद नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा है कि उन्हें विनोद कुमार सिंह जैसे मंत्रियों को अपने मंत्रिमंडल से तुरंत बर्खास्त करना चाहिए जो शहीदों का अपमान करते हैं.

तेजस्वी यादव (फाइल फोटो) तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 16 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:03 PM IST

जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए भोजपुर के रहने वाले सीआरपीएफ जवान मुजाहिद खान को 2 दिन पहले सुपुर्द-ए-खाक किया गया लेकिन उनकी अंतिम यात्रा में बिहार सरकार का कोई भी मंत्री शामिल तक नहीं हुआ. हद तो तब हो गई जब सरकार के खनन मंत्री और भोजपुर के जिला प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने संवेदनहीनता की सभी सीमाओं को पार करते हुए कह दिया कि उनके सुपुर्द-ए-खाक में शामिल होने से क्या शहीद जिंदा हो जाता?

Advertisement

मंत्री का यही संवेदनहीन बयान उनके लिए गले की हड्डी साबित हो रहा है. राजद नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा है कि उन्हें विनोद कुमार सिंह जैसे मंत्रियों को अपने मंत्रिमंडल से तुरंत बर्खास्त करना चाहिए जो शहीदों का अपमान करते हैं. इसी मुद्दे पर ट्वीट करते हुए तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार से कहा कि भले वह शहीदों का सम्मान ना कर सके लेकिन उनका अपमान नहीं करना चाहिए.

तेजस्वी ने कहा कि विनोद कुमार सिंह के संवेदनहीन बयान से बिहार शर्मसार हुआ है और उन्हें तुरंत मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाना चाहिए. नीतीश पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा कि अगर उनमें हिम्मत है तो वह विनोद कुमार सिंह को बर्खास्त करें अन्यथा राजभवन जाकर अपनी अंतरात्मा को जगाएं.

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर तंज कसते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दलितों की जमीन हड़प ली और अब बिहार सरकार के मंत्री विनोद कुमार सिंह ने शहीद का अपमान किया है. तेजस्वी ने कहा कि उद्योगपति नीरव मोदी भी बैंक में डाका डालकर विदेश फरार हो गया है लेकिन इसके बावजूद सुशील मोदी खामोश बैठे हैं.

Advertisement

सुशील मोदी पर तंज करते हुए तेजस्वी ने कहा कि वह बगुले के भेष में काग बनकर बैठे हैं और उन्हें अपने बिल से बाहर निकल जाना चाहिए क्योंकि अब सर्दी का मौसम खत्म हो गया है. तेजस्वी ने कहा कि सुशील मोदी भी सृजन घोटाला और गिट्टी घोटाले में फंसे हुए हैं और लगता है ऐसा है कि वह भी 'मोदी छाप' रास्ते से भागने के फिराक में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement