Advertisement

बिहारः DMCH के दवा काउंटर से जबरदस्ती बेहोशी का इंजेक्शन ले गए शराबी, किया हंगामा

बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है. इसका सख्ती से पालन कराने के लिए मद्य निषेध विभाग विशेष सर्च अभियान चला रहा है तो वहीं शराबी हैं कि मान नहीं रहे. शराब नहीं मिल पा रही तो अब जरूरी दवाओं में ही नशे की तलाश करने लग जा रहे. दरभंगा के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल DMCH में इन दिनों शराबियों का आतंक है.

'DMCH' में शराबियों का आतंक 'DMCH' में शराबियों का आतंक
प्रह्लाद कुमार
  • दरभंगा,
  • 28 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:07 PM IST

बिहार में लागू पूर्ण शराबबंदी का कड़ाई से पालन कराने के लिए शासन और प्रशासन की ओर से नए-नए तरीके इस्तेमाल किए जा रहे हैं तो वहीं शराबी भी कम नहीं हैं. शराबी भी अब जीवन रक्षक दवाओं में नशे की तलाश करने लगे हैं. दरभंगा के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल DMCH में तीन नशेड़ियों ने बेहोशी का इंजेक्शन देने की मांग करते हुए हंगामा कर दिया.

Advertisement

दवा काउंटर पर तैनात स्वास्थ्यकर्मी ने बिना डॉक्टर की पर्ची दिखाए इंजेक्शन देने से मना कर दिया तो नशेड़ी गोली मारने की धमकी देने पर उतारू हो गए. नशेड़ियों ने दवा काउंटर के अंदर जबरदस्ती घुसकर बेहोशी का इंजेक्शन ले भी लिया और आराम से निकल गए.

जानकारी के मुताबिक, घटना दो दिन पहले की है. पूरी घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी में कैद भी हो गई है. सीसीटीवी फुटेज सामने के बाद अस्पताल अधीक्षक के आदेश पर बेंता थाने में नशेड़ियों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करा दी गई है. अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर हरिशंकर मिश्रा ने घटना की पुष्टि की है.

अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर हरिशंकर मिश्रा ने बताया कि नशेड़ी देर रात बेहोशी के इंजेक्शन के लिए दवा काउंटर पर पहुंच गए. उनके पास इस इंजेक्शन के लिए डॉक्टर की पर्ची भी नहीं थी. दवा काउंटर पर तैनात स्वास्थ्यकर्मी ने इंजेक्शन देने से इनकार किया तो नशेड़ियों ने अस्पताल के डॉक्टर से दिखाया और एक पर्ची कटवा कर खुद अपने हाथ से नशे वाले इंजेक्शन का नाम लिखकर जबरन दवा देने की मांग को लेकर हंगामा कर दिया.

Advertisement

उन्होंने आगे बताया मरीजों की सुविधा के लिए गायनिक विभाग में दवा काउंटर 24 घंटे खुला रहे, इसके लिए बाहर ही काउंटर स्थापित किया गया है. ताकि मरीजों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो लेकिन अस्पताल में बढ़ता शराबियों का आतंक चिंता का सबब बन गया है.

इस मामले में दरभंगा शहर के SDPO अमित कुमार का कहना है कि नशेड़ियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिराफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि रात में नशेड़ी करीब 2 से 3 घंटे तक हंगामा करते रहे और लोगों को डराते रहे लेकिन किसी ने भी उस समय पुलिस को सूचना नहीं दी.

एसडीपीओ ने आम लोगों से इस तरह के मामलों में पुलिस को तुरंत सूचना देने की अपील की. उन्होंने कहा कि इससे ऐसे लोगों को मौके से ही पकड़ लिया जाएगा. इससे कई बार घटना को टाला भी जा सकता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement