Advertisement

आवारा कुते का आतंक: कुछ ही घंटे में 22 लोगों को काटा, आरा सदर अस्पताल में मची अफरा-तफरी

आरा में आवारा कुत्ते के हमले का महिला, बच्चे, बूढ़े और नवजवान शिकार हुए हैं. जिन्होंने तत्काल सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंच अपना इलाज कराया. कुत्ते के काटने पर घायलों को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. लोगों के मुताबिक, अचानक सड़क पर आए आवारा कुत्ते ने किसी के हाथ, तो किसी के पैर में दांत गड़ा दिए.

अस्पताल में इलाज कराने गए घायल लोग अस्पताल में इलाज कराने गए घायल लोग
सोनू कुमार सिंह
  • आरा,
  • 21 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 6:59 PM IST

बिहार के आरा में आवारा कुत्ते ने करीब 22 लोगों को काट कर जख्मी कर दिया है. शुक्रवार को आवारा कुत्ते के आतंक से शहर के कई मोहल्ले में अफरा-तफरी मची रही. लोग सदर अस्पताल की दौड़ लगाते रहे. वहीं, आवारा कुत्ते के काटने से जख्मी लोग निगम और जिला प्रशासन से जल्द से जल्द इस परेशानी से निजात दिलाने का मांग की है.

Advertisement

मामला नगर थाना इलाके के नाजीरगंज, मिल्की मुहल्ला, अबरपुल दुध कटोरा और वलीगंज का है. यहां के मुहल्ले की सड़कों और गलियों में घूम रहे एक आवारा कुत्ते ने करीब 22 लोगों को काट कर जख्मी कर दिया. आवारा कुत्ते के हमले का शिकार महिला, बच्चे, बूढ़े और नवजवान हुए हैं.

अस्पताल में मची अफरा-तफरी

तत्काल सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंच अपना इलाज कराया. कुत्ते के काटने पर घायलों को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे लोगों के मुताबिक अचानक सड़क पर आए आवारा कुत्ते ने किसी के हाथ तो किसी के पैर में दांत गड़ा दिए. इससे अफरा-तफरी मच गई. जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक आवारा कुत्ते ने कई लोगों को काट कर घायल कर दिया है.

आवारा कुत्ते के काटने से जख्मी लोग निगम और जिला प्रशासन से अपील करते हुए जल्द से जल्द इस परेशानी से निजात दिलाने का मांग की है. वही, नगर थाना इलाके के दर्जन भर मोहल्ले के लोग डरे हुए हैं. वो अपने घर से भी निकलने में भी डरे हुए हैं क्योंकि कहीं आवारा कुत्ते उन्हें अपना शिकार न बना लें.

Advertisement

महिला ने सुनाई आप बीती 

वहीं, कुत्ते के काटने से जख्मी महिला और घायल बच्चे के परिजन अनवरी खातून ने बताया कि हम घर के बाहर खड़े थे. तभी अचानक एक आवारा कुत्ते ने पहले हमको काटा. हम किसी तरह से भागे, तो वो घर में घुसकर छोटे बच्चे और महिलाओं को भी काटकर उसने जख्मी कर दिया.

जख्मी महिला की मानें तो कुत्ते ने लगभग 20 से 22 लोगों को अभी तक काटकर घायल कर दिया है. जबकि कुत्ते के काटने के बाद अस्पताल में इलाज के लिए आई एक बच्चे की मां जीना खातून ने बताया कि वो अपने बच्चे को लेकर जा रही थीं. तभी आवारा कुत्ते ने उसके छोटे बच्चे को काट लिया. जब वह बच्चे को बचाने लगीं, तो कुत्ते ने फिर उसके दूसरे बच्चे को भी काट कर जख्मी कर दिया.

मरीजों को लगाया गया एंटी रेबीज इंजेक्शन 

मामले में इमरजेंसी वार्ड में तैनात चिकित्सक डॉ. सूर्यकांत निराला ने बताया कि कुत्ते के काटने से जख्मी करीब 22 लोग कुछ ही घंटे के अंतराल में अस्पताल पहुंचे हैं. सभी लोगों को एंटी रेबीज का इंजेक्शन दिया गया है. इसमें बच्चे, महिला बुजुर्ग सहित कई लोग भी हैं.

इलाज के लिए जितने लोग आए हैं, उनमें एक ही कुत्ते का रेबिज समझ में आ रहा है. फिलहाल सभी का चिकित्सकीय इलाज किया जा रहा है. बहरहाल, आवारा कुत्ते के काटने की घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement