Advertisement

Bihar: भोजपुरी गाने पर जीप में बैठकर दिखा रहे थे स्टंट, अचानक पलट गई, देखें Video

बिहार के समस्तीपुर में कुछ युवक जीप के अंदर बैठे तो कुछ बाहर की ओर लटक गए. सभी एक भोजपुरी गाने पर स्टंट कर रहे थे. उन लोगों ने जीप से मैदान का पहला चक्कर तो लगा लिया, लेकिन दूसरे चक्कर में जीप पलट गई और एक-एक कर सभी नीचे गिर पड़े. पुलिस युवकों की पहचान करने की कोशिश कर रही है.

स्टंट के दौरान पलट गई जीप स्टंट के दौरान पलट गई जीप
जहांगीर आलम
  • समस्तीपुर ,
  • 24 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 2:09 PM IST

बिहार के समस्तीपुर जिले से एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें 6 युवा जीप में बैठकर स्टंट कर रहे थे. तभी जीप पलटी और सब नीचे गिर गए. इस दौरान तेज आवाज में भोजपुरी गाना भी बज रहा था. यह वीडियो 15 का अगस्त का बताया जा रहा है. यह मामला ताजपुर थाना क्षेत्र के गद्दोपुर पेठिया का है. मंगलवार को ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

Advertisement

वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कुछ युवक जीप के अंदर बैठे हैं तो कुछ जीप के बाहर की ओर लटके हैं. वो किसी गार्डन में जीप चला रहे हैं.  जीप ने गार्डन का पहला चक्कर तो लगा लिया, लेकिन दूसरे चक्कर में जीप पलट गई और एक-एक कर सभी नीचे गिर पड़े. बताया जा रहा है कि इस घटना में कई घायल हुए हैं. इसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने सभी को जीप के नीचे से बाहर निकाला. 

 


वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अब कार्रवाई की बात कह रही है. स्टंट कर रहे युवकों की पहचान की जा रही है. बताया जा रहा है कि युवकों के शराब पी रखी थी. सभी 15 अगस्त का जश्न मना रहे थे, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोग तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. इस तरह का स्टंट जानलेवा भी हो सकता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement