Advertisement

पटना: राजद विधायक सुधाकर सिंह के सरकारी फ्लैट में चोरी, घर पर लगा था ताला

राजद विधायक सुधाकर सिंह को हाल ही में 14/3 एमएलए फ्लैट आवंटित किया गया है. शिकायत के अनुसार घटना के वक्त सुधाकर सिंह फ्लैट में मौजूद नहीं थे और न ही घर का कोई और सदस्य वहां था. घर में ताला लगा हुआ था. चोरों ने घर से बल्ब व नल चोरी कर लिया है.  सुधाकर सिंह ने कोतवाली थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया है.

राजद विधायक सुधाकर सिंह राजद विधायक सुधाकर सिंह
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 02 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:22 AM IST

राजद विधायक और पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने पटना स्थित अपने सरकारी फ्लैट में चोरी का मामला दर्ज कराया है. बता दें  कि सुधाकर सिंह को हाल ही में 14/3 एमएलए फ्लैट आवंटित किया गया है. शिकायत के अनुसार घटना के वक्त सुधाकर सिंह फ्लैट में मौजूद नहीं थे और न ही घर का कोई और सदस्य वहां था. घर में ताला लगा हुआ था. चोरों ने घर से बल्ब व नल चोरी कर लिया है.  सुधाकर सिंह ने कोतवाली थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया है.

Advertisement

बता दें कि हाल में सुधाकर सिंह अपने एक बयान के चलते चर्चा में आए थे. राजद विधायक सुधाकर सिंह बिहार की महागठबंधन सरकार और सीएम नीतीश कुमार पर लगातार निशाना साधते रहे हैं.

उन्होंने खगड़िया में जनसभा के दौरान एक बार फिर हमला बोला था. सुधाकर सिंह ने कहा था कि बिहार में न्याय का शासन नहीं चल रहा है, बल्कि लूट का ऐसा मॉडल बना है, जिसे जांचना पुलिस के बस की बात नहीं. क्योंकि लूट का मॉडल सत्त्ता संरक्षित है. पूर्व कृषि मंत्री ने कहा था कि जदयू भले ही NDA से अलग हो गई है, लेकिन जदयू का बीजेपी से मोह भंग नहीं हुआ है. अभी भी बीजेपी के लाइन पर ही जदयू चल रही है. तभी तो जदयू के मंत्री से लेकर बड़े नेता तक रामचरित मानस प्रकरण में बीजेपी की भाषा बोल रहे हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement