Advertisement

बिहार: 1 जून को जातीय जनगणना पर सर्वदलीय बैठक, जानें BJP क्यों देगी नीतीश का साथ?

2024 लोकसभा चुनाव से पहले एक बात तो स्पष्ट है कि बिहार में बीजेपी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को किसी भी तरीके से असहज और परेशान नहीं करना चाहती है. शायद यही वजह है कि जातीय जनगणना के मुद्दे पर अब बीजेपी भी पक्ष में खड़ी नजर आ रही है.

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जातीय जनगणना को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई है. बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जातीय जनगणना को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई है.
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 24 मई 2022,
  • अपडेटेड 11:47 PM IST
  • बीजेपी ने कहा- कोई कन्फ्यूजन नहीं, साथ रहेंगे
  • आरजेडी का तंज- डर सताने पर बीजेपी ने यूटर्न लिया

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1 जून को जातीय जनगणना के मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाने का फैसला किया है और सूत्रों के मुताबिक बीजेपी इस बैठक में शामिल होगी और जातीय जनगणना कराने के पक्ष में अपनी बात रखेगी. बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और विधायक हरि भूषण ठाकुर ने भी सोमवार को स्पष्ट कर दिया कि बीजेपी जातीय जनगणना के पक्ष में है और इसको लेकर अब किसी तरीके का कोई कंफ्यूजन नहीं है.

Advertisement

बीजेपी के इस यू-टर्न से साफ हो गया है कि 2024 लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी बिहार में अपने सबसे विश्वस्त गठबंधन के साथी को नहीं खोना चाहती है क्योंकि पंजाब में अकाली दल और महाराष्ट्र में शिवसेना जैसे क्षेत्रीय पार्टियां पहले ही बीजेपी के साथ अपना गठबंधन समाप्त कर चुकी हैं.

2024 तक नीतीश को परेशान करना नहीं चाहती है बीजेपी

ऐसे में बीजेपी कभी भी नहीं चाहेगी कि बिहार जैसे हिंदी पट्टी में उसे लोकसभा चुनाव से पहले गठबंधन का साथी गंवाना पड़े. 2024 लोकसभा चुनाव से पहले एक बात तो स्पष्ट है कि बिहार में बीजेपी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को किसी भी तरीके से असहज और परेशान नहीं करना चाहती है. शायद यही वजह है कि बिहार में पिछले कुछ दिनों से चल रहे जातीय जनगणना के मुद्दे पर अब बीजेपी भी पक्ष में खड़ी नजर आ रही है. इससे पहले बीजेपी की तरफ से जातीय जनगणना को लेकर विरोध किया जा रहा था.

Advertisement

बीजेपी और जदयू में सब कुछ ठीक है: ललन सिंह

बिहार सरकार में मंत्री और जेडीयू नेता विजय कुमार चौधरी ने कहा कि 'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1 जून को सर्वदलीय बैठक बुलाई है और मुझे पूरा विश्वास है कि इस बैठक में सभी दल शामिल होंगे और कोई सकारात्मक नतीजा निकलेगा. दूसरी तरफ जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी ऐलान किया कि बीजेपी और जनता दल यूनाइटेड के बीच में सब कुछ ठीक-ठाक है.

बीजेपी को डर सताने लगा, इसलिए यूटर्न लिया: आरजेडी

बीजेपी के जातीय जनगणना पर यू-टर्न लेने पर आरजेडी ने तंज कसा है और कहा है कि जब बीजेपी को लगा कि उनके सहमति के बगैर भी नीतीश कुमार बिहार में जातीय जनगणना करा लेंगे तो उसे अपना स्टैंड बदलना पड़ा. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बीजेपी ने जातीय जनगणना के मुद्दे पर एक बार फिर से यू टर्न ले लिया है. बीजेपी को जब यह डर सताने लगा कि बिना बीजेपी के भी नीतीश कुमार बिहार में जातीय जनगणना कराएंगे और तेजस्वी यादव उनके समर्थन में हैं तो बीजेपी को अपना स्टैंड बदलना पड़ गया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement