Advertisement

बिहार: थाने से 100 मीटर की दूरी पर घर को लूटते रहे चोर, पुलिस को नहीं लगी खबर

इस चोरी की घटना को लेकर लौरिया थाने के थानाध्यक्ष सियाराम सिंह ने कहा कि चोरी करने का मामला सामने आया है. दो लाख नकद सहित करीब दस लाख की ज्वेलरी चोरी हुई है और माले की जांच जारी है.

aajtak.in
  • बेतिया,
  • 06 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:13 PM IST
  • बेतिया में थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर घर में हुई चोरी
  • 2 लाख नकद और 10 लाख की ज्वेलरी ले उड़े चोर, पुलिस को नहीं हुई खबर

बिहार के बेतिया में ऐसा लगता है अपराधियों में पुलिस का खौफ खत्म हो गया है, शायद यही कारण है कि थाने से महज सौ मीटर की दूरी पर चोर दो लाख नकद और दस लाख की ज्वेलरी लेकर नौ दो ग्यारह हो गए.

शनिवार की रात करीब आठ बजे हीं चोरों ने एक घर मे भीषण डाका डाला. परिवार के शादी समारोह में जाने का चोरों ने जमकर फायदा उठाते हुए नकद सहित 10 लाख रुपये के गहनों पर हाथ साफ कर लिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.

Advertisement

चोरी की घटना की जानकारी घर के मालिक को उनके किरायेदारों से मिली जो करीब नौ बजे चीनी मिल से ड्यूटी कर वापस घर आ रहे थे. तभी उनलोगों ने मेन गेट के ताले को टूटा हुआ देखा. किरायेदारों ने तुरंत इसकी जानकारी मकान मालिक को दी. इस पूरे मामले में पुलिस की कार्यशैली और गश्ती पर सवाल उठ रहे हैं.

घर के मालिक सुनील कुमार जायसवाल ने चोरी की घटना को लेकर बताया कि, हमलोग एक शादी में गए थे तभी घर में चोरी हो गई. दो लाख रुपये नकद के साथ करीब दस लाख के सोने और चांदी के गहनों पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया. उन्होंने बताया कि हमारा घर थाने से महज सौ मीटर की दूरी पर है. (इनपुट -  रमेन्द्र गौतम)

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement