Advertisement

बिहार में नाव डूबने से तीन बच्चों की मौत, लगातार हो रहीं ऐसी घटनाएं

तीनों बच्चों के शव को स्थानीय गोताखोरों की मदद से शुक्रवार को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिए गया

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • कटिहार,
  • 21 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 7:42 PM IST
  • बिहार के कटिहार में नाव डूबने से तीन की मौत
  • इस घटना में मरने वाले तीन लोगों में सभी बच्चे
  • इन दिनों बिहार बुरी तरह बाढ़ की चपेट में है

बिहार के कटिहार जिले में एक नाव डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई. शुरुआती जानकारी के मुताबिक बरारी प्रखंड के बाईसा गोविंदपुर शंकर बांध के पास एक नाव डूबने से इसमें सवार तीन बच्चों की मौत हो गई.

अनुमंडल पुलिस अधिकारी अमरकांत झा ने घटना को लेकर बताया कि इस हादसे में डूबे बच्चों के नाम राजकुमार महतो (13), गौतम कुमार (12) और करिश्मा कुमारी (13) है. 

Advertisement

तीनों बच्चों के शव को स्थानीय गोताखोरों की मदद से शुक्रवार को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि उस नाव पर कुल नौ लोग सवार थे जिनमें से ये तीन बच्चे लापता हो गए थे. चार दिनों पहले लखीसराय में भी नाव के डूब जाने से एक मछुआरे की मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें: सर्वे में बिहार के 6 गंदे शहर, लालू बोले- का हो नीतीश, ये भी मेरी गलती है

इससे पहले राज्य के खगड़िया जिले में यात्रियों से भरी एक नाव के गंडक नदी में डूब गई थी. इसमें कई यात्री लापता हो गए थे. लापता लोगों की काफी तालाश के बाद कुछ शव बरामद हुए थे.

ये भी पढ़ें: खगड़िया में गंडक नदी में यात्रियों से भरी नाव डूबी, कई लापता

Advertisement

बिहार के कई जिले इन दिनों बाढ़ की चपेट में हैं. बिहार में गंगा के अलावा लखनदेई, रातो, मरहा, मनुसमारा, बागमती, कमला बलान, अधवारा, गंडक, बूढ़ी गंडक, कदाने, नून, वाया, सिकरहना, लालबेकिया, तिलावे, धनौती, मसान, कोसी एवं करेह नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है जिससे ऐसे हादसों में बढ़ोतरी हुई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement