Advertisement

शादी की खुशियां मातम में बदली, बारातियों की गाड़ी पानी से भरे गड्ढे में डूबी, तीन की मौत

बिहार के खगड़िया में शादी की खुशियां मातम में बदल गई. बारात से लौट रही गाड़ी के पानी से भरे गड्ढे में पलटने से तीन बारातियों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि गाड़ी में सवार सभी बाराती नशे में थे. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मृतकों की फाइल फोटो मृतकों की फाइल फोटो
स्वतंत्र कुमार सिंह
  • खगड़िया,
  • 16 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:02 AM IST

बिहार के खगड़िया में एक शादी समारोह के दौरान दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें तीन बारातियों की मौत हो गई. घटना चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के चंपा नगर की है जहां बारातियों से भरी एक मारुति गाड़ी पानी से भरे गड्ढे में डूब गई.

गड्ढे में गाड़ी के नीचे दबने से तीन बारातियों की मौत हो गई है जिसके बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई. हालांकि घटना के बाद दो बाराती गाड़ी से सुरक्षित निकले में सफल रहे.

Advertisement

बताया जा रहा है कि उस गाड़ी में मौजूद सभी बारात नशे की हालत में थे जिस कारण यह हादसा हुआ. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पा रही है. मरने वालों में संतोष पांडे, अन्नू कुमार और दीपक कुमार शामिल हैं.

तीनों मृतक बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं. रिपोर्ट के मुताबिक बारात बेगूसराय जिले के पन्हास गांव से खगड़िया जिले के बछौता गांव स्थित कौशल रिजॉर्ट में आई थी. बीती रात शादी समारोह सम्पन्न होने के बाद एक मारुति वाहन पर पांच बाराती सवार होकर बेगूसराय  लौट रहे थे इसी दौरान शादी स्थल से चंद किलोमीटर दूर यह हादसा हो गया.

बारातियों से भरी मारुति गाड़ी पानी से भरे गड्ढे में जा गिरी जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. आनन-फानन में सभी घायलों को खगड़िया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर उपचार के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया गया.

Advertisement

बेगूसराय पहुंचने से पहले रास्ते में ही बारी-बारी से तीनों बारातियों ने दम तोड़ दिया. बेगूसराय पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा रही है. इधर घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है जबकि गाड़ी अभी भी गड्ढे में डूबी हुई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement