Advertisement

बिहार में चुनाव से पहले बदल रहे समीकरण, महागठबंधन में भारी हलचल

आरजेडी के जिन चार विधायकों ने पार्टी छोड़ी है उनके नाम महेश्वर यादव, अशोक राम, प्रेमा चौधरी और फराज फातमी हैं. फराज फातमी को छोड़कर तीन अन्य विधायकों ने जेडीयू का दामन थाम लिया है.

आरजेडी छोड़कर नेता जेडीयू में हो रहे शामिल (फाइल फोटो) आरजेडी छोड़कर नेता जेडीयू में हो रहे शामिल (फाइल फोटो)
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 18 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 8:02 AM IST

  • जीतन राम मांझी एनडीए में हो सकते हैं शामिल
  • आरजेडी के तीन विधायकों ने जेडीयू का थामा दामन

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए और महागठबंधन में नेताओं के दलबदल का सिलसिला शुरू हो गया है. एनडीए हो या फिर महागठबंधन, दोनों तरफ खलबली मची हुई है. एक तरफ जहां एनडीए में जेडीयू (जनता दल यूनाइटेड) को झटका देते हुए बिहार सरकार के मंत्री श्याम रजक ने आरजेडी का दामन थाम लिया है तो वहीं दूसरी तरफ आरजेडी (राष्ट्रीय जनता दल) के चार विधायकों ने पार्टी छोड़ दी है. इनमें से तीन ने जेडीयू का दामन थाम लिया है.

Advertisement

आरजेडी के जिन चार विधायकों ने पार्टी छोड़ी है उनके नाम महेश्वर यादव, अशोक राम, प्रेमा चौधरी और फराज फातमी हैं. फराज फातमी को छोड़कर तीन अन्य विधायकों ने जेडीयू का दामन थाम लिया है. दल बदल के हिसाब से देखें तो अब तक सबसे ज्यादा नुकसान महागठबंधन में देखने को मिल रहा है.

महागठबंधन के लिए बुरी खबर यह भी है कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा पार्टी भी जल्द ही महागठबंधन से अलग होकर जेडीयू के साथ गठबंधन करने वाली है. इस बात के संकेत मिले हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जीतन राम मांझी के बीच गठबंधन को लेकर बातचीत हो चुकी है.

फेसबुक कंट्रोल पर सियासी बवाल के बीच IFF ने संसद की स्थायी समिति को लिखी चिट्ठी

माना जा रहा है कि 20 अगस्त को कोर कमेटी की बैठक के दौरान जीतन राम मांझी महागठबंधन से अलग होने का फैसला लेंगे. इसके बाद वह जेडीयू के साथ गठबंधन कर सकते हैं. राजनीतिक गलियारों में नीतीश और मांझी का दोबारा हाथ मिलाना तय माना जा रहा है.

Advertisement

भारत को आंख दिखाने के लिए चीन ने कई सालों में पहली बार उठाया ये कदम

इस लिहाज से देखें तो महागठबंधन के लिए बिहार विधानसभा चुनाव से पहले की स्थिति कुछ बहुत ज्यादा बेहतर नहीं दिख रही है. जीतन राम मांझी का महागठबंधन से अलग होना महागठबंधन के दलित वोट बैंक पर असर डाल सकता है क्योंकि महागठबंधन में दलित का चेहरा केवल जीतन राम मांझी ही थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement