Advertisement

आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में जवान शहीद, घर में पसरा मातम

गलवार को आतंकवादियों के भारतीय सीमा में घुसने के कोशिश को नाकाम करते हुए भारतीय सेना के 3 जवानों ने शहादत हासिल की जिनमें से दो गाजीपुर जिले के हैं और एक राजस्थान का.

शहीद जवान शशांक कुमार सिंह शहीद जवान शशांक कुमार सिंह
रोहित कुमार सिंह
  • गाजीपुर,
  • 23 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:27 AM IST

जम्मू और कश्मीर में नियंत्रण रेखा के करीब माछिल में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद जवान शशांक कुमार सिंह के गाजीपुर जिला स्थित गांव नसीरुद्दीनपुर में जैसे ही उसकी शहादत की खबर पहुंची, पूरे गांव में सन्नाटा और मातम छा गया. मंगलवार को आतंकवादियों के भारतीय सीमा में घुसने के कोशिश को नाकाम करते हुए भारतीय सेना के 3 जवानों ने शहादत हासिल की जिनमें से दो गाजीपुर जिले के हैं और एक राजस्थान का. तीनों जवान 57 राष्ट्रीय राइफल में तैनात थे.

Advertisement

शशांक कुमार सिंह राष्ट्रीय राइफल में राइफलमैन के पद पर काम कर रहा था. शशांक के पिता एक किसान हैं. शशांक अपने परिवार में तीनों भाइयों में सबसे छोटे थे और उसने 2011 में भारतीय सेना में शामिल हुए थे. परिवार वालों के अनुसार 21 मई, 2017 को शशांक की शादी होने वाली थी.

'आज तक' से बातचीत करते हुए शशांक के पिता अरुण कुमार सिंह ने कहा कि वह पाकिस्तान से अपने बेटे की मौत का बदला चाहते हैं. उन्होंने कहा कि मुझे मेरे बेटे की शहादत पर गर्व है पर मैं चाहता हूं कि मेरे बेटे की शहादत व्यर्थ ना जाए और भारत सरकार पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें और मेरे बेटे की मौत का बदला ले. शशांक का चचेरा भाई नवीन कुमार सिंह फौज में भर्ती होने की तैयारी कर रहा है और अपने भाई की मौत पर आग बबूला है.

Advertisement

नवीन ने कहा कि मैं चाहता हूं कि मुझे भी फौज में जगह मिले और जो काम मेरे बड़े भाई शशांक कुमार सिंह ने अधूरा छोड़ दिया है उसे मैं पूरा करना चाहता हूं और पाकिस्तान से अपने भाई की मौत का बदला लेना चाहता हूं. शहीद शशांक कुमार सिंह का पार्थिव शरीर गुरुवार को उसके पैतृक गांव नसीरुद्दीनपुर लाया जाएगा जहां उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement