Advertisement

Bihar: बोधगया में 7 विदेशी पर्यटक कोरोना पॉजिटिव, कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 11

बोधगया में 24 दिसंबर को कई विदेशी पर्यटक बोधगया पहुंचे थे. इनमें एक इंग्लैंड और 10 म्यांमार और बैंकॉक के हैं. इन सभी विदेशी सैलानियों की आरटी-पीसीआर जांच कराई गई, जिसमें सात सैलानी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. गया के सिविल सर्जन डॉ. रंजन कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • गया,
  • 26 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:48 AM IST

बिहार में कोरोना को लेकर अलर्ट की स्थिति है. ऐसे में खबर है कि गया के बोधगया में सात विदेशी पर्यटक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद यहां कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है.

बोधगया में 24 दिसंबर को कई विदेशी पर्यटक बोधगया पहुंचे थे. इनमें एक इंग्लैंड और 10 म्यांमार और बैंकॉक के हैं. इन सभी विदेशी सैलानियों की आरटी-पीसीआर जांच कराई गई, जिसमें सात सैलानी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. गया के सिविल सर्जन डॉ. रंजन कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की है.

Advertisement

इस तरह बोधगया में कुल 11 विदेशी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इन सभी सैलानियों को आइसोलेट किया गया है. 

इससे पहले दिल्ली एयरपोर्ट पर रविवार शाम 7 बजे तक हुए टेस्ट में दो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. 

बता दें कि शनिवार से नए दिशा-निर्देशों के तहत दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, अहमदाबाद, पुणे, इंदौर और गोवा समेत हवाईअड्डों पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की कोरोना टेस्टिंग शुरू हुई है, जिसमें प्रत्येक अंतरराष्ट्रीय उड़ान में आने वाले यात्रियों के दो प्रतिशत के टेस्ट पर जोर दिया गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शनिवार को बताया था कि चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड के यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर जांच अनिवार्य की जाएगी. इन देशों से भारत आने वाले यात्रियों को कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने या बुखार होने पर अलग रखा जाएगा.

Advertisement

कोरोना महामारी की 2020 में शुरुआत होने के बाद से अब तक दिल्ली में 20,07,143 केस मिले. इसके साथ ही 26,521 मौतें दर्ज की गई हैं. नवंबर के मध्य से रोजाना मिलने वाले केसों की संख्या 20 से नीचे आई. पॉजिटिविटी रेट 1 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है.

कोरोना को लेकर देश में विशेष सतर्कता बरती जा रही

कुछ देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. केंद्र सरकार के निर्देश पर एयरपोर्ट से लेकर राजधानी के सभी सरकारी अस्पतालों में मॉक ड्रिल किया जा रहा है. दिल्ली के स्वास्थ्य सचिव अमित सिंगला ने सभी जिलाधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें अस्पतालों का दौरा करने के निर्देश दिए. वहां उपलब्ध बेड और उपकरणों की सूची तैयार करने के लिए कहा है.

अस्पतालों में की जा रही हैं तैयारियां

इस समय पूरे शहर में करीब 2,500 से 3,000 के बीच टेस्ट हो रहे हैं. इसके अलावा, बूस्टर डोज देने के लिए डोर-टू-डोर ड्राइव शुरू की जा सकती है. इससे पहले गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि कुछ देशों में कोरोना केसों में वृद्धि होने के कारण ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट BF.7 का अभी तक दिल्ली में पता नहीं चला है. सरकार पूरी तरह से तैयार है. सभी पॉजिटिव केसों को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा. एहतियात डोज कवरेज बढ़ाएंगे. अस्पतालों में मैनपावर बढ़ाए जा रहे हैं.

Advertisement

हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि BF.7 वेरिएंट को लेकर भारत को ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है. बहुत से लोगों की इम्युनिटी मजबूत है. वैक्सीनेशन और बूस्टर डोज भी बड़ी संख्या में लोगों ने लिया है. इससे पहले भारत ने इस साल की शुरुआत में एक बड़ी तीसरी लहर देखी और फिर लोगों के लिए बूस्टर डोज में तेजी लाई गई.

(बोधगया से पंकज कुमार की रिपोर्ट)

    Read more!
    Advertisement

    RECOMMENDED

    Advertisement