Advertisement

बिहारः रक्सौल से नरकटियागंज जा रही पैसेंजर ट्रेन के इंजन में लगी आग

बिहार के रक्सौल से नरकटियागंज जा रही सवारी गाड़ी के इंजन में रविवार की सुबह आग लग गई. गार्ड ने इंजन के पिछले हिस्से से धुआं उठता देख इसकी जानकारी तत्काल चालक दल के सदस्यों को दी और ट्रेन रुकवाई.

ट्रेन के इंजन में लगी आग ट्रेन के इंजन में लगी आग
वरुण सिन्हा/गणेश शंकर
  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 12:13 PM IST
  • गार्ड ने धुआं उठता देख रुकवाई ट्रेन
  • भेलाही स्टेशन के समीप की है घटना

बिहार में रविवार की सुबह-सुबह चलती ट्रेन के इंजन में आग लग गई. चलती ट्रेन के इंजन से धुएं का गुबार उठता देख यात्रियों में हड़कंप मच गया. ट्रेन के गार्ड ने इसकी जानकारी तुरंत चालक दल के सदस्यों को दी और ट्रेन तत्काल रुकवाई. इस घटना में किसी यात्री को किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है.

जानकारी के मुताबिक नरकटियागंज जाने वाली सवारी गाड़ी रविवार की सुबह 5 बजकर 10 मिनट पर रक्सौल स्टेशन से रवाना हुई थी. ये सवारी गाड़ी भेलाही स्टेशन के आउटर के समीप पहुंची थी कि इसके इंजन से धुआं उठता दिखा. इंजन से धुआं उठता देख सवारी गाड़ी के गार्ड ने इसकी जानकारी तुरंत ही चालक दल के सदस्यों को दी.

Advertisement

इंजन के पिछले हिस्से में आग लगने की जानकारी मिलते ही चालकों ने सवारी गाड़ी को भेलाही स्टेशन के समीप पुल संख्या 39 पर रोक लिया. ये घटना सुबह करीब 5 बजकर 30 मिनट की बताई जा रही है. इंजन में आग लगने की जानकारी जैसे ही ट्रेन में सवार यात्रियों को मिली, उनमें हड़कंप मच गया. सभी यात्री ट्रेन से नीचे उतर आए. मौके पर आसपास के ग्रामीणों की भी भीड़ जुट गई.

लोगों ने इसकी जानकारी तत्काल फायर ब्रिगेड को दी और अपने स्तर से भी आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू कर दीं. कहा जा रहा है कि आउटर के समीप होने की वजह से ट्रेन की गति धीमी थी. आग कैसे लगी, इस संबंध में अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement