Advertisement

Bihar Flood: बिहार में बाढ़ के बीच सगौली-मझौलिया रेलवे लाइन पर परिचालन बंद, इन ट्रेनों का रूट डायवर्ट

समस्तीपुर रेलवे डिवीजन के सगौली-मझौलिया मार्ग पर बाढ़ का पानी पुल के करीब आ जाने की वजह से रेल परिचालन बंद कर दिया गया. इसके चलते कई ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है. जबकि 05216 नरकटियागंज मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन को रद्द कर दिया गया है.

water level increasing at Bridge in samastipur railway division water level increasing at Bridge in samastipur railway division
जहांगीर आलम
  • समस्तीपुर,
  • 04 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 4:32 PM IST
  • बिहार में लगातार हो रही बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात
  • 05216 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन रद्द

बिहार में लगातार हो रही बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. समस्तीपुर रेलवे डिवीजन के सगौली-मझौलिया मार्ग पर बाढ़ का पानी पुल के करीब आ जाने की वजह से रेल परिचालन बंद कर दिया गया है. इसके चलते कई ट्रेनों को डायवर्ट (Trains Diverted) भी किया गया है जबकि 05216 नरकटियागंज मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन (Special Train cancelled) को रद्द कर दिया गया. 

Advertisement

सीनियर डीसीएम सरस्वती चन्द्र के मुताबिक, समस्तीपुर रेलमंडल के कपरपुरा- नरकटियागंज रेलखंड के अंतर्गत सगौली-मझौलिया स्टेशन के बीच बने पुल पर बाढ़ से जलस्तर बढ़ने के कारण रेलवे ने 4 जुलाई को 1 बजे से इस रूट पर रेल यातायात बंद करने का फैसला लिया है. साथ ही मुजफ्फरपुर नरकटियागंज रेलखंड पर चलने वाली ट्रेनों के रूट बदले गए हैं. 

ये ट्रेन हुई रद्द...

ट्रेन नंबर 05216 नरकटियागंज मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन रद्द करने का फैसला किया गया है. 

इन ट्रेनों के बदले गए रूट

- ट्रेन नंबर 04010 आनंद बिहार टर्मिनल- बापुधाम मोतिहारी स्पेशल ट्रेन जो 3 जुलाई को चली है, उसे बापुधाम मोतिहारी की जगह बेतिया तक ही ले जाया जाएगा. 
- इसके अलावा 05201 पाटलिपुत्र-नरकटियागंज जंक्शन स्पेशल को नरकटियागंज की जगह मुजफ्फरपुर तक ही लाया जाएगा. 
- वहीं,  04009 बापूधाम मोतिहारी-आनंद बिहार स्पेशल 4 जुलाई को बापूधाम मोतिहारी की बजाय बेतिया से चलेगी. 
 
इन ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा

Advertisement

- ट्रेन नंबर 02557 मुजफ्फरपुर आनंद विहार स्पेशल (JCO 04.7.21) को वाया मुजफ्फरपुर-छपरा चलाया जाएगा.
- ट्रेन नंबर 09039 बांद्रा- बरौनी स्पेशल (JCO 02.7.21) वाया कप्तानगंज-छपरा-मुजफ्फरपुर चलेगी.
- ट्रेन संख्या 09269 पोरबंदर- मुजफ्फरपुर स्पेशल (JCO 02.7.21) वाया कप्तानगंज- छपरा - मुजफ्फरपुर चलेगी.
- ट्रेन संख्या 05274 आनंद विहार- रक्सौल स्पेशल( JCO 03.7.21) वाया पनियहवा- नरकटियागंज - रक्सौल चलेगी.


बिहार में बाढ़ जैसे हालात

नेपाल और बिहार के कई इलाकों में लगातार हो रही बारिश से नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. इसके चलते बिहार के सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, खगड़िया, चंपारण समेत 11 जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement