Advertisement

रुठी पत्नी को मनाने की कोशिश, फोन नहीं उठाने पर बिहार में पति ने नदी में लगाई छलांग

बिहार में गुरुवार को करवा चौथ की रात एक हताश पति ने गंडक नदी में छलांग लगा दिया. मौके पर पहुंची SDRF की टीम ने रेस्क्यू कर युवक की जान बचा ली. पुलिस ने युवक से बॉन्ड बनाकर और समझा कर परिजनों को सौंप दिया है.

दुखी पति नदी में लगाया छलांग दुखी पति नदी में लगाया छलांग
संदीप आनंद
  • हाजीपुर,
  • 14 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 10:56 PM IST

बिहार के हाजीपुर से हैरान कर देने वाला मामला आया है. गुरुवार को करवा चौथ की रात एक हताश पति ने गंडक नदी में छलांग लगा दी. वहां मौजूद लोगों ने आनन-फानन में इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची SDRF की टीम ने रेस्क्यू कर युवक की जान बचा ली.

जानकारी के मुताबिक, बिदुपुर निवासी भुट्टन विकलांग है. उसकी शादी 15 साल पहले हुई थी. उसके चार बेटियां है. उनकी परवरिश और शादी को लेकर पति-पत्नी में अक्सर झगड़ा होता रहता था. इसकी वजह से पत्नी नाराज होकर अपने मायके चली गई.

Advertisement

काम करने दिल्ली चली गई पत्नी 

फिर वहां से अपने रिश्तेदार के पास दिल्ली काम करने चली गई. भुट्टन लगातार पत्नी को मनाने के लिए फोन करता था. पति ने करवा चौथ के दिन भी पत्नी को मनाने के लिए फोन किया. मगर, बार-बार फोन करने पर भी पत्नी ने फोन का जवाब नहीं दिया.

इससे परेशान होकर भुट्टन 20 किलोमीटर दूर साइकिल से बिदुपुर से हाजीपुर आया. इसके बाद सोनपुर-हाजीपुर गंडक पुल से नदी में छलांग लगा दी. मामले में पुलिस ने साइकिल बरामद कर इसकी जानकारी परिजनों को दी. इसके बाद युवक को समझा-बुझाकर परिजनों के हवाले कर दिया.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement