Advertisement

सुशील मोदी और शत्रुघ्न सिन्हा के बीच जारी है ट्विटर वार

सुशील कुमार मोदी ने शत्रुघ्न सिन्हा के बारे में कहा कि उन्होंने मेरा नाम लेकर हमला किया. मैंने तो बीजेपी के शत्रुओं के बारे में ट्वीट किया था. अगर वह खुद को बीजेपी का शत्रु मानते हैं, तो मैं क्या कर सकता हूं.

सुशील कुमार मोदी और शत्रुघ्न सिन्हा सुशील कुमार मोदी और शत्रुघ्न सिन्हा
सुजीत झा
  • पटना,
  • 23 मई 2017,
  • अपडेटेड 8:53 PM IST

बिहारी बाबू उर्फ बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के बीच ट्विटर वार भले ही थोड़ा थमसा गया है, लेकिन यह खत्म नहीं हुआ है. शत्रुघ्न सिन्हा के बारे में बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा, मैं उनका फैन रहा हूं. उनकी फिल्मों का फैन रहा हूं, लेकिन पॉलिटिक्स में उनका फैन नही हूं.

Advertisement
आज भी मैं उनका फैन हूं वो मेरे बड़े भाई जैसे हैं: सुशील कुमार
सुशील कुमार मोदी ने शत्रुघ्न सिन्हा के बारे में कहा कि उन्होंने मेरा नाम लेकर हमला किया. मैंने तो बीजेपी के शत्रुओं के बारे में ट्वीट किया था. अगर वह खुद को बीजेपी का शत्रु मानते हैं, तो मैं क्या कर सकता हूं. शत्रुघ्न सिन्हा के विवाद को लेकर आज तक के संवाददाता सुजीत कुमार झा से बातचीत में सुशील मोदी ने कहा, 'देखिए न मैंने शुरुआत की हैं ओर ना मैंने कोई हमला किया हैं. मैंने तो किसी का नाम भी नहीं लिया हैं, उन्होंने मेरा नाम भी लिया है, लेकिन अब चोर की दाढ़ी में तिनका, अब किसी को यह लगे की यह उन पर हमला है, तो मैं क्या कर सकता हूं. मैंने तो किसी नेता का नाम नहीं लिया है. वो मेरे बड़े भाई जैसे हैं और सम्मानित नेता भी हैं. मैं उनका बहुत आदर करता हूं. साल 1977 से मैं उनका फैन रहा हूं. आज भी मैं उनका फैन हूं. पॉलिटिकल फैन भले नहीं हूं, लेकिन मैं उनका फ़िल्मी फैन जरूर हूं.

सुशील मोदी ने कहा कि कलाकार के नाते मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं. मैंने किसी से उनका नाम लेकर कुछ नहीं कहा. उन्होंने मेरा नाम लेकर हमला किया हैं. मैंने उनका नाम नहीं लिया मैं कहता हूं कि वो बहुत बड़े आदमी हैं. मैं उन पर कुछ नहीं कहूंगा. मैंने जो बीते दिन ट्वीट किया था, वो किसी ख़ास नेता पर नहीं था. किसी को लगे तो मैं कुछ नहीं कह सकता हूं. शत्रु यानी बीजेपी का शत्रु अगर किसी को लगता है कि वो बीजेपी के शत्रु हैं, तो उनकी समझदारी का विषय हैं. मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा. मैं उनकी फिल्मों को देखता हूं. उनकी बायोग्राफी को पढ़ा हैं और किसी ने पढ़ी हो या न पढ़ी हो.

Advertisement

सुशील कुमार मोदी ने कहा कि मेरी भूरी प्रसंशा की, उन्होंने एक दो आलोचना छोड़कर, मेरे जैसे छोटे को अपनी जीवनी में 4 से 5 पेज दिया है, तो वो मेरे आदरणीय हैं, और भी कई लोग जो प्रचार में नहीं हैं. इसलिए मैंने कहा चोर की दाढ़ी में तिनका, अब जिनको लग रहा हैं उन्होंने गलती कर दी हैं अब वो स्वीकार कर रहे हैं तो मै कुछ नहीं कहूंगा. शत्रु का तात्पर्य था एनिमी ऑफ़ बीजेपी. बीजेपी के शत्रु जो पार्टी में है, पार्टी के अंदर जो आस्तीन के सांप हैं. उनको अगर बुरा लगा तो मैं क्या कर सकता हू. ये सारा निर्णय केंद्र करता हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement