Advertisement

जेडीयू नेता की हत्या में बहू ही निकली मास्टरमाइंड, दो लोग गिरफ्तार

बिहार के गया में बीते दिनों जेडीयू नेता की हुई हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. इस मामले में पुलिस ने मृतक सुनील सिंह के भाई की पत्नी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक जमीन विवाद की वजह से उसी ने इस हत्या की साजिश रची थी. सुनील सिंह की हत्या गोली मारकर कर दी गई थी.

हत्या की आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार हत्या की आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिमलेन्दु चैतन्य
  • गया,
  • 12 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:44 PM IST

बिहार के गया में शुक्रवार को जेडीयू नेता सुनील सिंह की हुई हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. शुक्रवार को अपराधियों ने चार गोली मारकर सुनील सिंह की हत्या कर दी थी. घर के पास ही वारदात को अंजाम दिया गया था. 

इस घटना में मिले सुराग के आधार पर गया पुलिस की टीम ने मृतक जेडीयू नेता के छोटे भाई की पत्नी अंजली सिंह, साले रजनीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस हत्या की इस वारदात में शामिल अन्य अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है.

Advertisement

गया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बहोरा बीघा गांव में जेडीयू नेता की हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था. इस घटना के बाद पुलिस हरकत में आई और अपराधियों के खिलाफ लगातार छापेमारी की जा रही थी. 

इस घटना को लेकर कई नामजद और अज्ञात लोगों को भी अभियुक्त बनाया गया है. घटना का कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है. एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि जेडीयू नेता की हत्या के मामले में 2 लोगों की गिरफ्तारी की गई है.

बता दें कि जेडीयू नेता सुनील कुमार सिंह और जेडीयू जिला प्रवक्ता अवध बिहारी पटेल किसी दोस्त के यहां हुए बर्थ डे पार्टी से वापस लौट रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाई थी.

गोली लगने के बाद उन्हें अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है जमीन को लेकर उनका पहले से विवाद चल रहा था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement