Advertisement

बिहार: जब कोर्ट में मिले राजद के दो बाहुबली विधायक... जानें सोने की चेन को लेकर क्या हुआ?

पटना की सिविल कोर्ट में बाहुबली आरजेडी विधायक अनंत सिंह की एक मामले में पेशी थी. वहीं आरजेडी विधायक रीतलाल यादव मिलने के लिए उनका इंतजार कर रहे थे. फिलहाल अनंत सिंह पटना की बेउर जेल में बंद हैं.

रीतलाल यादव से अनंत सिंह ने की मुलाकात रीतलाल यादव से अनंत सिंह ने की मुलाकात
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 06 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 12:08 AM IST
  • एमएलसी चुनाव के लिए वोटिंग के बाद अनंत सिंह से मिले रीतलाल
  • 24 सीटों पर चुनाव के लिए वोटिंग हुई, 7 को आएंगे नतीजे

पटना के दो बाहुबली आरजेडी विधायक अनंत सिंह और रीतलाल यादव की मंगलवार को पटना के सिविल कोर्ट में एक दिलचस्प मुलाकात हो गई. मोकामा से विधायक और अपने इलाके में छोटे सरकार के नाम से मशहूर अनंत सिंह फिलहाल पटना की बेउर जेल में बंद है. एक केस के सिलसिले में वह पेशी के लिए सिविल कोर्ट पहुंचे थे. अनंत सिंह से मुलाकात करने के लिए वहां पहले से ही दानापुर से आरजेडी विधायक और बाहुबली नेता रीतलाल यादव मौजूद थे.

Advertisement

दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को दी बधाई

आरजेडी के दोनों बाहुबली विधायक मिले फिर उन्हें बधाई दी. दरअसल, बिहार में इस वक्त एमएलसी चुनाव चल रहे हैं. सोमवार को 24 सीटों पर चुनाव के लिए वोटिंग हुई. अब गुरुवार को नतीजे आने हैं. अनंत सिंह के करीबी मास्टर कार्तिकेय कुमार पटना से आरजेडी उम्मीदवार है. हालांकि, रीतलाल यादव इस सीट से अपने छोटे भाई को एमएलसी बनाना चाहते थे लेकिन आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने आनंद सिंह के करीबी को उम्मीदवार बनाया. अब जब एमएलसी चुनाव के लिए वोटिंग हो गई है तो कार्तिकेय कुमार की जीत की अग्रिम बधाई देने के लिए रीतलाल यादव ने आनंद सिंह से कोर्ट परिसर में मुलाकात की.

जब रीतलाल को सोने की चेन देने लगे अनंत

रीतलाल यादव की बधाई मिलने के बाद अनंत सिंह इतने खुश हुए कि उन्होंने अपने गले से एक सोने की चेन निकालकर रीतलाल को देना चाहा. इस पर उन्होंने आनंद सिंह से कहा कि मुझे बड़ा चैन नहीं बल्कि छोटा वाला ही दे दीजिए. दोनों बाहुबलियों के मुलाकात का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement