Advertisement

बिहार: बदमाशों से भिड़ गईं बिहार की दो लेडी सुपरकॉप, बैंक लूट को ऐसे कर दिया फेल, Video

बिहार के वैशाली में दो महिला सिपाहियों की वजह से एक बैंक लुटने से बच गया. दोनों महिलाओं ने वीरता दिखाते हुए लुटेरों पर अपनी राइफल तान दी और उन्हें कहा कि यहां से भाग जाओ नहीं तो गोली मार दूंगी. बदमाश डरकर वहां से भाग निकले.

संदीप आनंद
  • हाजीपुर,
  • 19 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:41 AM IST

बिहार के वैशाली में दो महिला कॉन्सटेबल ने गुरुवार को ऐसी दिलेरी दिखाई जिससे एक बैंक लुटने से बच गया. अब बिहार पुलिस की इन दोनों जांबाज महिला पुलिसकर्मियों की हर तरफ खूब तारीफ हो रही है.

आमतौर पर जब बंदूक सामने तनी हो तो लोगों की बोलती बंद हो जाती है लेकिन इन दोनों महिला कॉन्सटेबलों ने अपनी वीरता से ना सिर्फ बैंक लूटने आए बदमाशों के छक्के छुड़ा दिए बल्कि उन्हें वहां से भागने पर भी मजबूर कर दिया. 

Advertisement

अब इस पूरी वारदात का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे बिहार पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी शेयर किया गया है. दरअसल यह पूरी वारदात सदर थाना क्षेत्र के सेंदुआरी की है. 

सुबह के करीब 11 बजे रहे थे और सेंदुआरी के उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में आम दिनों की तरह ही कामकाज चल रहा था. इसी दौरान दो लोग बैंक के दरवाजे से अंदर घुसे. दोनों बदमाशों के अंदर आते ही सुरक्षा ड्यूटी में तैनात दोनों महिला कांस्टेबल जूही और शांति कुमारी ने उनसे पासबुक मांगा.

यहां देखिए वीडियो       

इसके बाद बदमाशों और दोनों महिला सिपाहियों में इस बात को लेकर नोकझोंक शुरू हो गई जिसके बाद एक बदमाश ने पिस्टल निकालकर दोनों पर तान दिया. यह देखते ही शांति और जूही ने अपनी एसएलआर (SLR) राइफल निकालकर दोनों बदमाशों पर तान दी और उन्हें बाहर जाने के लिए कहने लगी.

Advertisement

ये देखकर एक बदमाश महिला सिपाही की राइफल छीनने की कोशिश करने लगा जिसके बाद जूही ने उसे लोड कर दिया और बोली गोली मार दूंगी. ये देखकर बदमाश डर गए और बैंक छोड़कर भागने पर मजबूर हो गए. 

     

बैंक में मौजूद था काफी कैश

पांच की संख्या में बैंक लूटने आए बदमाश महिला सिपाही शांति कुमारी और जूही से इस कदर डर गए कि वो जल्दबाजी में अपनी दो बाइक भी वहीं छोड़ गए जिसे बाद में पुलिस ने जब्त कर लिया.  

बता दें कि जिस वक्त ये घटना हो रही थी उस वक्त बैंक में 10 लाख रुपये कैश मौजूद था और बाहर से आने वाला था. 

घटना को लेकर सिपाही शांति और जूही ने बताया, 'हम पूछे की तीनों को काम है ? तो बोला की हां तीनों को काम है, तो हम बोले की पासबुक दिखाइए तो नहीं दिखाया, सीधे पिस्टल तान दिया. वो मेरी राइफल छीनने लगा जिसके बाद हम इधर भागे की फायरिंग करेंगे, हम फायरिंग करने लगे तो वो लोग भाग गए.'

लूट की खबर फैलते ही बैंक के बाहर भीड़ जमा हो गई जिसके बाद पुलिस महकमे के आला अधिकारी भागे-भागे बैंक पहुंचे. लूट की कोशिश असफल होने के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली और दोनों महिला पुलिसकर्मियों की जमकर तारीफ की.

Advertisement

एसपी ने की इनाम देने की घोषणा

घटना को लेकर बैंक के एक कर्मचारी ने बताया कि बैंक में 6 लोग मौजूद थे जो अपना काम कर रहे थे. इसी दौरान गेट पर बदमाशों से महिला सिपाहियों की नोक-झोंक हो गई जिसके बाद उन्होंने हथियार निकाल लिया. यह देखकर एक महिला ने शोर मचाया और सुरक्षा में तैनात दोनों सिपाहियों का साहस देखकर बदमाश भागने पर मजबूर हो गए.

ब्रांच मैनेजर श्रेया कुमारी की शिकायत पर पुलिस ने लूट की कोशिश का केस दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों को पकड़ने में जुट गई है.

दोनों महिला सिपाहियों के साहस को देखते हुए वैशाली जिले के एसपी मनीष ने उन्हें इनाम देने की भी घोषणा की है.  

नालंदा की रहने वाली हैं दोनों महिला पुलिसकर्मी

बदमाशों का डटकर मुकाबले करने वाली बिहार पुलिस की दोनों जाबांज सिपाही बिहार के नालंदा जिले की रहने वाली हैं. खासबात ये है कि ये दोनों लड़कियां उसी गांव की हैं जहां से निकलकर नीतीश कुमार सत्ता के शीर्ष तक पहुंचे और मुख्यमंत्री बने.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement