Advertisement

बिहार के आरा में आम को लेकर भिड़े दो परिवार, चली गोलियां, दो गिरफ्तार

बिहार के आरा में आम को लेकर दो परिवार भिड़ गए. गाली-गलौज के बाद दोनों परिवार में पत्थरबाजी होने लगी और उसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पर गोली चला दी. पुलिस ने गोलीबारी करने वाले दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी ने बताया कि दोनों परिवार में पहले से दुश्मनी रही है.

आरा में आम को लेकर चली गोलियां आरा में आम को लेकर चली गोलियां
सोनू कुमार सिंह
  • आरा,
  • 24 जून 2023,
  • अपडेटेड 11:49 PM IST

बिहार के आरा में आम और पेड़ को लेकर दो परिवारों में गोलीबारी हो गई. पहले से चली आ रही दुश्मनी शनिवार की देर शाम जंग में तब्दील हो गई. इस दौरान दोनों तरफ से पहले गाली-गलौज हुई और फिर पथराव शुरू हो गया.

ये लड़ाई इतने पर भी शांत नहीं हुई और एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस दौरान दर्जनों राउंड ताबड़तोड़ गोलीबारी की गई. अब फायरिंग और पत्थरबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

Advertisement

घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दिउल गांव की है जहां विनय पांडेय और राजकिशोर पांडेय के बीच पहले से आपसी दुश्मनी चल रही थी. इस झगड़े की वजह से दोनों परिवार एक दूसरे के खिलाफ पहले भी थाने में शिकायत दर्ज करा चुके हैं. शनिवार देर शाम फिर दोनों पक्षों में आम के पेड़ पर लगे फल के विवाद को लेकर आपस में तू-तू मैं-मैं हुई. 

इसके बाद एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी गई जिसमें विनय पांडेय को काफी करीब से गोली छू कर निकल गई. गोलीबारी में वो मामूली रूप से जख्मी हो गई. पुलिस के द्वारा इलाज कराए जाने के बाद उसे घर भेज दिया गया.

वहीं इस घटना को अंजाम देकर भाग रहे दिउल गांव के रहने वाले दो आरोपी राज किशोर पांडे और विकास पांडे को करीब 4 किलोमीटर खेतों में खदेड़कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपी आपस में भाई हैं.

Advertisement

आरोपी का तीसरा भाई और घटना का मुख्य आरोपी रिकेश पांडे पुलिस को आते देख मौके से पहले ही फरार हो गया था. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. गांव में शांति-व्यवस्था कायम करने के लिए पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है.

वहीं इस मामले को लेकर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि घटना जगदीशपुर के दिउल गांव की है. पहले से दो परिवारों में दुश्मनी चल रही थी. इनके बीच आम के पेड़ और उसके फल को लेकर विवाद हुआ है जिसमें एक परिवार ने दूसरे परिवार के युवक पर फायरिंग कर दी. गोली हाथ को छूती हुई निकल गई. दो लोगों की गिरफ्तारी हो गई और एक अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement