Advertisement

SIWAN: सीवान में दो लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, परिजन बोले- जहरीली शराब से गई जान

सीवान में शराब पीने के बाद दो लोगों की मौत हो गई. सीवान के सदर एसडीओ रामबाबू बैठा मृतक के घर पर पहुंचे और परिजनों से बातचीत की. एसडीओ रामबाबू ने कहा कि मामले की जांच हो रही है.

 (सांकेतिक फोटो) (सांकेतिक फोटो)
चंदन कुमार
  • सिवान,
  • 21 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 7:11 PM IST
  • मृतक के बेटे शराब की खाली बोतल लेकर आया साथ
  • सदर एसडीओ ने कहा मामले की हो रही है जांच

बिहार के सीवान जिले के सरावे गांव में सोमवार की सुबह संदिग्ध परिस्थिति में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि दो अन्य लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है. इस घटना के बाद मौके पर सीवान के एसडीओ व एसडीपीओ और उत्पाद विभाग की टीम पहुंच कर मामले की जांच कर रही है.

सीवान सदर प्रखंड के सरावे गांव के शिव बांसफोड़ के 55 वर्षीय पुत्र शिवनाथ बांसफोड़ और सुखारी राम के 35 वर्षीय पुत्र कंचन राम की मौत हो गई. परिजनों के अनुसार कल रविवार की शाम बगल के ही गांव छोटपुर में किसी की मौत पर आग देने गए थे. मृतक शिवनाथ बांसफोड़ और कंचन राम को जहां पर 4-5 लोगों ने शराब पिला दी. शाम में जब ये लोग घर आए तो उल्टी करने लगे. आनन-फानन में परिजन इलाज के लिए अस्पताल ले ही जा रहे थे, तभी रास्ते में ही दोनों ने दम तोड़ दिया. अन्य दो लोग संतोष राम और लालबाबू राम का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, मृतक के बेटे रंजन व चन्दन बांसफोड़ ने बताया कि हमलोग भी पिताजी के साथ आग देने गए थे, वहीं एक व्यक्ति ने बोतल दिया, जिसको हम पहचानते भी है. मृतक के बेटे ने बताया कि हम उस खाली बोतल को भी साथ लेकर आये है. हालांकि दोनों के शवों का प्रशासन के पहुंचने से पहले ही अंतिम संस्कार किया जा चुका है.

Advertisement

सदर एसडीओ ने कहा दो की हुई है मौत, मामले की हो रही है जांच

इस घटना के बाद सिवान के सदर एसडीओ रामबाबू बैठा, एसडीपीओ जितेंद्र पाण्डेय के साथ उत्पाद विभाग के अधीक्षक प्रियरंजन पुलिस दल बल के साथ मृतक के घर पर पहुंचे और परिजनों से बातचीत की. एसडीओ रामबाबू ने कहा कि मामले की जांच हो रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement