Advertisement

बिहार: गया में एक ही दिन में 2 लोगों की हत्या से सनसनी, कत्ल को लेकर कई बातें

बिहार के गया में एक ही दिन में दो लोगों की हत्या से हड़कंप मच गया, जिस व्यक्ति की हत्या की गई है वो पेशे से मजदूर था और रात को अपने खेत गया था. वहीं दूसरी हत्या एक युवक की हुई है जो थोड़ा विक्षिप्त था.

गया में एक ही दिन में दो लोगों की हत्या गया में एक ही दिन में दो लोगों की हत्या
बिमलेन्दु चैतन्य
  • गया,
  • 20 मई 2022,
  • अपडेटेड 3:31 PM IST
  • गया में एक ही दिन में दो लोगों की मौत से सनसनी
  • एक मजदूर और युवक की हुई हत्या, जांच में जुटी पुलिस

बिहार के गया में एक ही दिन में हत्या की दो सनसनीखेज वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. इमामगंज थाना क्षेत्र के संग्रामपुर गांव में दो लोगों की किसी अज्ञात शख्स ने हत्या कर दी. एक मृतक की पहचान 24 साल के विक्रम मांझी के रूप में हुई, जबकि दूसरे मृतक का नाम बिमल दास है. 50 वर्षीय बिमल दास पेशे से मजदूर थे.

Advertisement

कत्ल की वारदात के बाद इमामगंज के एसडीपीओ अजित कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. हालांकि अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. परिवार से लेकर ग्रामीण तक इसकी वजह नहीं बता पा रहे हैं. दोनों लाशें मूंग के खेत में मिली हैं.

हालांकि पुलिस दावा कर रही है कि जांच चल रही है और जल्द ही दोनों हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया जाएगा. घटनास्थल से ऐसी कोई भी चीज बरामद नहीं हुई है, जिससे हत्या को लेकर शक जाहिर किया जा सके.
 
बता दें कि घटनास्थल पर इमामगंज थाने की पुलिस ने पहुंचकर दोनों शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया. हालांकि स्थानीय ग्रामीण दबी जुबान में बता रहे हैं कि बिमल दास देर रात मूंग की फसल में पानी देने के लिए खेत गए थे. 

स्थानीय लोगों के मुताबिक, विक्रम मांझी जो कि थोड़ा विक्षिप्त था उसने बिमल दास की चाकू गोदकर हत्या कर दी और इसके बाद किसी ने विक्रम को भी मौत के घाट उतार दिया. विक्रम की हत्या किसने की, ये बताने से गांव के लोग कतरा रहे हैं.

Advertisement

एक साथ दो हत्याओं के बाद इमामगंज थाने के एसआई धर्मेंद्र कुमार, एसआई एस.एन मिश्रा, एसआई गुफरान अहमद, नावड़िहा के मुखिया और बीजेपी नेता गजेंद्र दास मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाया.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement