Advertisement

पटना: डेंगू मरीजों से मिलने पहुंचे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे पर फेंकी गई स्याही

बिहार की राजधानी पटना में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे पर स्याही फेंकी गई है. पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के छात्र ने कुछ मांग को लेकर मंगलवार को स्याही फेंकी.

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे (फाइल फोटो-PTI) केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे (फाइल फोटो-PTI)
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 15 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 2:17 PM IST

  • केंद्रीय मंत्री अश्विनि चौबे पर फेंकी गई स्याही
  • लोकतंत्र में ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए
  • डेंगू के मरीजों का हाल लेने पहुंचे थे केंद्रीय मंत्री

 बिहार की राजधानी पटना में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे पर स्याही फेंकी गई है. अश्विनी चौबे आज पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में डेंगू पीड़ितों से मिलने पहुंचे थे. तभी एक छात्र ने कुछ मांगों को लेकर अश्विनी चौबे पर स्याही फेंक दी. स्याही फेंकने के बाद छात्र फरार हो गया.

Advertisement

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे मंगलवार को डेंगू के मरीजों को देखने और वार्डों का निरीक्षण करने पीएमसीएच पहुंचे थे. वह वार्ड का निरीक्षण करके लौट रहे थे, तभी एअपनी गाड़ी पर सवार युवकों ने उन पर स्याही फेंक दी. अश्विनी चौबे पर स्याही फेंकने के बाद आरोपी युवक फरार हो गया. उसे सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो सके.

 स्याही फेंके जाने पर अश्विनि चौबे ने कहा कि मुझे नहीं पता कि किन लोगों ने मुझ पर स्याही फेंकी है. मीडिया के लोगों पर स्याही फेंकी जा रही थी. लोकतंत्र में ऐसी घटनाएं सही नहीं है.

इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अश्विनी चौबे ने कहा कि ये वही लोग है जो अपराध जगत से नाता रखते हैं और किसी जमाने में अपराध के क्षेत्र में काफी आगे थे.केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि मैं राम भक्त हूं. मेरी आस्था राम में है. हिंदुत्व राष्ट्रीय हित में है. मुझे लगता है कि लोगों की जनभावना को ध्यान में रखते हुए सुप्रीम कोर्ट राम मंदिर निर्माण पर फैसला सुनाएगा.

Advertisement

अश्विनि चौबे ने कहा कि बिहार में महामारी की स्थिति नहीं है. पानी से होने वाली बीमारियों को रोकने में हम कामयाब रहे हैं. यह हमारे लिए घबारने की बात नहीं है. स्थिति नियंत्रण में है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement