Advertisement

बिहार टॉपर्स स्कैम: केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने किया रूबी राय की गिरफ्तारी का विरोध

केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने विवादित टॉपर रूबी राय की गिरफ्तारी को अनुचित बताया. रूबी राय को शनिवार को गिरफ्तार किया गया था.

रूबी राय रूबी राय
लव रघुवंशी/सुजीत झा
  • पटना,
  • 26 जून 2016,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST

बिहार के चर्चित टॉपर कांड में आर्ट्स स्ट्रीम की विवादित टॉपर रूबी राय की गिरफ्तारी का केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने विरोध किया है.

केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने विवादित टॉपर रूबी राय की गिरफ्तारी को अनुचित बताया. रूबी राय को शनिवार को गिरफ्तार किया गया था. रूबी राय शनिवार को बोर्ड की ओर से आयोजित री-एग्जाम में शामिल होने आई थी.

Advertisement

परीक्षा के बाद गिरफ्तारी
इससे पहले भी उसे कई बार नोटिस देकर बुलाया गया था लेकिन वह परीक्षा देने नहीं आई थी. इससे पहले 3 जून को आयोजित री-एग्जामिनेशन से भी वह स्वास्थ्य कारणों के कारण गैरहाजिर रही थीं. रूबी और अन्य चारों टॉपर्स के खिलाफ गिरफ्तारी के लिए वारंट भी जारी किए गए थे. इसी के चलते शनिवार को परीक्षा देने के बाद रूबी को एसआईटी ने बोर्ड कार्यालय से बाहर आते ही गिरफ्तार कर लिया.

'आज तक' ने किया था खुलासा
गौरतलब है कि टॉपर्स की समझ और ज्ञान को लेकर 'आज तक' के खुलासे के बाद परीक्षा समिति ने सभी 14 टॉपर्स को तीन जून को इंटरव्यू और लिखि‍त परीक्षा के लिए बोर्ड कार्यालय बुलाया था. इसमें आर्ट्स टॉपर रूबी राय को छोड़कर सभी 13 टॉपर पहुंचे थे. रूबी ने तबीयत खराब होने को लेकर आवेदन दिया था और इंटरव्यू से छूट की मांग की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement