
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सोमवार यूपी की योगी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यूपी सरकार हिंदू-मुस्लिम और बुलडोजर में व्यस्त है, वहां के युवा नौकरी के लिए बिहार आ रहे हैं. बिहार में शिक्षक पद के लिए पिछले हफ्ते परीक्षाएं आयोजित की गई थीं. इसमें अन्य राज्यों समेत बड़ी संख्या में उम्मीदवार शामिल हुए.
इसे लेकर जब तेजस्वी यादव से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, यूपी से इतने सारे उम्मीदवारों को आते देखकर हमें खुशी हुई. उनकी राज्य सरकार हिंदू-मुस्लिम बाइनरी और बुलडोजर में व्यस्त है. इसलिए ये स्थिति बनी.
तेजस्वी ने भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के उस विवादास्पद बयान को बकवास बताया जिसमें उन्होंने कहा था कि आजादी 1947 में नहीं बल्कि तीन दशक बाद मिली थी जब जनता पार्टी ने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंका था.
पिता लालू प्रसाद और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बीजेपी विरोधी INDIA गठबंधन की पिछली दो बैठकों में शामिल होने वाले तेजस्वी यादव ने कहा कि वह मुंबई में होने वाली अगली बैठक का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, वे बिहार के सीएम नीतीश कुमार को गठबंधन का बनाने की चर्चा से जुड़े सवाल को टालते नजर आए.
उन्होंने आरोप लगाया कि सुप्रीम कोर्ट के समक्ष बिहार में जाति सर्वेक्षण पर भारत के सॉलिसिटर जनरल के जवाब से भाजपा बेनकाब हो गई है. उन्होंने जनगणना पूरी होने के बाद 24 घंटे के के भीतर निष्कर्षों को सार्वजनिक करने की सम्राट चौधरी की मांग को भी गलत बताया.