Advertisement

उपेंद्र कुशवाहा का JDU से इस्तीफा, नई पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल बनाने का किया ऐलान

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि 2 साल पहले जदयू में आया था. लेकिन अब नई राजनीतिक पारी शुरू कर रहा हूं. 2005 के बाद नीतीश विरासत को आगे बढ़ा रहे थे. उन्होंने शासन में अच्छे से काम किया. लेकिन उन्होंने अंत में बुरा कर दिया. अंत में अगर भला नहीं हुआ, तो सब बुरा.

नीतीश कुमार और उपेंद्र कुशवाहा नीतीश कुमार और उपेंद्र कुशवाहा
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 20 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:43 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नाराजगी की खबरों के बीच उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार को अपना रास्ता जदयू से अलग कर लिया. उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नई पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल बनाने का ऐलान किया. कुशवाहा ने कहा कि आज से नई राजनीतिक पारी शुरू करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे इसी के साथ एमएलसी पद और जदयू की सदस्यता से इस्तीफा देते हैं. 

Advertisement

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि 2 साल पहले जदयू में आया था. लेकिन अब नई राजनीतिक पारी शुरू कर रहा हूं. 2005 के बाद नीतीश विरासत को आगे बढ़ा रहे थे. उन्होंने शासन में अच्छे से काम किया. बिहार को खौफनाक मंजर से बाहर निकालने में उन्होंने पूरी ताकत लगा दी. बिहार बाहर आया. लोगों में अमन शांति कायम हुआ. लेकिन उन्होंने अंत में बुरा कर दिया. अंत में अगर भला नहीं हुआ, तो सब बुरा.

लंबे वक्त से नाराज चल रहे उपेंद्र कुशवाहा

उपेंद्र की नाराजगी की खबरें तब से आ रही हैं, जब बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद कुशवाहा को कोई मंत्री पद नहीं मिला था. माना जा रहा है कि कुशवाहा को उम्मीद थी की कैबिनेट विस्तार में उन्हें डिप्टी सीएम बनाया जाएगा, लेकिन नीतीश कुमार ने साफ कर दिया कि कोई दूसरा डिप्टी सीएम नहीं होगा.

Advertisement

नीतीश के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर रहे थे उपेंद्र

उपेंद्र लंबे वक्त से नीतीश कुमार के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. उधर, नीतीश कुमार ने भी साफ कर दिया था कि उपेंद्र कुशवाहा को जहां जाना है, वे जा सकते हैं. 
 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement