Advertisement

'गला दबाकर नीतीश कुमार से काम करवा रहे पार्टी के कुछ लोग' , उपेंद्र कुशवाहा ने फिर साधा निशाना

जनता दल यूनाइटेड (JDU) में जारी घमासान कहां जाकर रुकेगा, फिलहाल यह किसी को नहीं पता है. अब जेडीयू के एक एमएलसी ने दावा किया है कि उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ पार्टी में साजिश चल रही है. इस बर कुशवाहा ने भी प्रतिक्रिया दी है.

उपेंरद्र कुशवाहा/नीतीश कुमार (File Photo) उपेंरद्र कुशवाहा/नीतीश कुमार (File Photo)
शश‍ि भूषण
  • पटना,
  • 02 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:24 PM IST

जनता दल यूनाइटेड (JDU) में चल रहा सियासी घमासान अभी थमा नहीं है. एक बार फिर इस मुद्दे पर बयानबाजी शुरू हो गई है. दरअसल, गुरुवार को JDU जेडीयू एमएलसी रामेश्वर महतो ने उपेंद्र कुशवाहा के पक्ष में मोर्चा खोल दिया. रामेश्वर महतो ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ पार्टी (JDU) में साजिश चल रही है. उपेंद्र जेडीयू में शामिल ना हों सकें, इस तर की कोशिशें भी की गईं थीं.

Advertisement

महतो ने आगे कहा कि गुटबाजी के जरिए कुशवाहा को पार्टी से बाहर करने की साजिश की जा रही है. उन्होंने आगे काह कि उपेंद्र कुशवाहा को नीतीश कुमार जेडीयू में लेकर आए थे. उनसे बातचीत की पहल होनी चाहिए. लव-कुश एकता के लिए यह जरूरी है. 

एमएलसी रामेश्वर महतो के बयान पर उपेंद्र कुशवाहा ने भी प्रतिक्रिया जाहिर की. उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ पार्टी के बड़े लोग साजिश कर रहे हैं. महतो ने जिनका नाम लिया है, वह तो सिर्फ छोटे खिलाड़ी हैं. कुशवाहा ने आगे कहा कि नीतीश कुमार से पार्टी के कुछ लोग गला दबाकर काम करवा रहे हैं. मुझे अभी भी नीतीश कुमार से उम्मीद है. मेरे जेडीयू से बाहर जाने को लेकर नीतीश कुमार ही कुछ कहें तो उस बात का मतलब है.

बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा ने हाल ही में कहा था कि राजनीतिक रूप से जब-जब नीतीश कुमार कमजोर हुए हैं, हमने उनको सहयोग करने का काम किया. उन्होंने यह भी कहा था कि आज कुछ लोग उपेंद्र कुशवाहा को गाली दे रहे हैं, लेकिन इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने राजद पर निशाना साधते हुए कहा था कि कुछ लोग नीतीश कुमार को कमजोर करने की साजिश रच रहे हैं.

Advertisement

उपेंद्र कुशवाहा के हमले पर नीतीश कुमार खुलकर हमलावर हो गए थे. उन्होंने कुशवाहा के आरोपों का खंडन करते हुए कहा था कि हमारी पार्टी कमजोर नहीं हुई है. ये झूठे आरोप हैं. लोगों को जो कहना है, कहने दो. हमारी पार्टी का कोई भी व्यक्ति किसी अन्य पार्टी के संपर्क में नहीं है. उन्होंने कहा था- मैंने किसी को नहीं रोका. नेता अपनी इच्छा से आ और जा सकते हैं.

नीतीश के इस पलटवार पर उपेंद्र कुशवाहा ने एक बार फिर अपना बयान ट्वीट किया था. उन्होंने कहा था कि वे अपना हिस्सा छोड़कर नहीं जाएंगे. उन्होंने ट्विटर पर लिखा था, 'बड़ा अच्छा कहा भाई साहब आपने...! ऐसे बड़े भाई के कहने से छोटा भाई घर छोड़कर जाने लगे तब तो हर बड़का भाई अपने छोटका को घर से भगाकर बाप-दादा की पूरी संपत्ति अकेले हड़प ले.' इसके आगे उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि ऐसे कैसे चले जाएं अपना हिस्सा छोड़कर....?'

बीजेपी में जाने की थी अटकलें

पिछले हफ्ते जब उपेंद्र कुशवाहा दिल्ली के एम्स में रुटीन चेकअप के लिए भर्ती हुए थे, तब उनसे मुलाकात करने बिहार बीजेपी के तीन नेता पहुंचे थे, जिनमें 2 पूर्व विधायक संजय टाइगर और प्रेम रंजन पटेल शामिल थे. इसी के बाद से अटकलें लगाई जाने लगीं कि उपेंद्र कुशवाहा JDU छोड़ भाजपा में शामिल हो सकते हैं. इस बारे में जब कुशवाहा से पूछा गया था तो उन्होंने कहा कि बीजेपी के किसी नेता के साथ मुलाकात का यह अर्थ निकालना कि हम बीजेपी के संपर्क में है, ये गलत है. संपर्क की बात इस अर्थ में की जा रही है कि बीजेपी के नेताओं से हमारी पार्टी का जो जितना बड़ा नेता है, वह उतना ही ज्यादा संपर्क में है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement