Advertisement

'राज्य में मंत्री न कभी बनना था और न कभी...', पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा का पोस्ट

चर्चा थी कि सरकार में मंत्री पद नहीं मिलने से कुशवाहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नाराज चल रहे हैं. लेकिन इन चर्चाओं पर विराम लगाते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने एक फेसबुक पोस्ट शेयर की है. जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें राज्य मंत्री बनने की कोई चाहत नहीं है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा
पॉलोमी साहा
  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 10:21 AM IST

बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के साथ ही बीजेपी लगातार नीतीश कैबिनेट पर सवाल उठा रहा है. बिहार के मंत्रियों के खिलाफ दर्ज मामलों को लेकर बीजेपी नीतीश सरकार को घेरने में लगी है. इस बीच जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की नाराजगी की चर्चाओं ने राजनीतिक गलियारों में नई सुगबुगहाटों को जन्म दिया. कारण, चर्चा थी कि सरकार में मंत्री पद नहीं मिलने से कुशवाहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नाराज चल रहे हैं. लेकिन इन चर्चाओं पर विराम लगाते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने एक फेसबुक पोस्ट शेयर की है. जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें राज्य मंत्री बनने की कोई चाहत नहीं है.

Advertisement

दरअसल, नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने बिहार में एनडीए से अलग होकर आरजेडी और अन्य विपक्षी दलों के साथ मिलकर नई सरकार बना ली थी. जिसमें नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री और तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसके बाद सरकार के मंत्रिमंडल को लेकर चर्चा होने लगी थी. जिसमें कहा जा रहा था कि पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा को नीतीश सरकार की कैबिनेट में जगह मिल सकती है. हालांकि ऐसा न हो सका. जिसके बाद चर्चा था कि कुशवाहा मंत्री पद नहीं मिलने से नाराज चल रहा हैं. लेकन इन चर्चाओं को उपेंद्र कुशवाहा ने खारिज कर दिया.

उपेंद्र कुशवाहा ने लिखा ये पोस्ट

रविवार को उपेंद्र कुशवाहा ने अपने फेसबुक पेज पर लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा. जिसमें उन्होंने कहा, "राज्य में मंत्री न अभी बनना था और न कभी भविष्य में ऐसी चाहत है. पहले खबर फैलाई गई कि उपेंद्र कुशवाहा बिहार सरकार में मंत्री बनेंगे. फिर कहा जा रहा है कि मंत्री नहीं बनने से नाराज़ हैं. अरे भाई, आपको मालूम है न, मैं तो भारत सरकार में मंत्री था. वहां से किसी ने हटाया नहीं था मुझे. सम्मान पर पड़ा, मैंने स्वयं इस्तीफा दे दिया. जब भारत सरकार में मंत्री की कुर्सी ने मुझे नहीं ललचाया, तो राज्य सरकार में मंत्री बनना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है क्या..! कान खोलकर सुन लीजिए मेरे दोस्तों, भारत सरकार में मंत्री रह चुका हूं. राज्य में मंत्री न अभी बनना था और न कभी भविष्य में ऐसी चाहत है. अपने नेता और पार्टी को राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने के मिशन में लगा हूं और दिन-रात लगा रहूंगा. फिलहाल एक सूत्री संकल्प सिर्फ और सिर्फ यही है. बस और कुछ नहीं."

Advertisement

पद नहीं विचारधारा की लड़ाई 

इससे पहले कुशवाहा ने नाराजगी वाली खबरों को सिरे से खारिज करते हुए कहा था कि उनके लिए पद से ज्यादा विचारधारा मायने रखती है. वे कहते हैं कि बिहार से बाहर होने के कारण मेरे बारे में अनेक तरह की भ्रामक और अनाप-शनाप खबरें प्रचारित की गई है और की जा रही है. ऐसी अनर्गल बातों को हवा देने वाले महानुभावों को यह मालूम होना चाहिए कि अपने पूरे राजनीतिक जीवन में कभी भी पद नहीं मिलने पर उपेंद्र कुशवाहा ने नाराजगी नहीं जताई, बल्कि कई बार अपनी नाराज़गी जताने के लिए बड़े-बड़े पदों को लात जरूर मारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement