Advertisement

उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार को बताया पीएम मटीरियल तो बोले बिहार CM- ऐसी चीज में कोई दिलचस्पी नहीं

जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) संसदीय दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री मटीरियल बताए जाने को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया आई है.

नीतीश कुमार नीतीश कुमार
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 01 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 10:38 PM IST
  • उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश को बताया PM मटीरियल
  • नीतीश कुमार का जवाब- कोई दिलचस्पी नहीं

जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) संसदीय दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री मटीरियल बताए जाने को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया आई है. दिल्ली में जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के बाद रविवार को नीतीश पटना लौटे और एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करने के दौरान जब उनसे सवाल पूछा गया कि उपेंद्र कुशवाहा ने उन्हें प्रधानमंत्री मटीरियल बताया है तो इस पर उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है.

Advertisement

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, ''ऐसी कोई बात नहीं है. हम क्यों होंगे. हम लोगों को इन चीजों में दिलचस्पी नहीं है.'' इसके अलावा, पत्रकारों से बातचीत करने के दौरान नीतीश कुमार ने एक बार फिर से जातिगत जनगणना के मुद्दे पर अपनी पार्टी का रुख स्पष्ट किया और कहा कि जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय कार्यकारिणी में इस बात को लेकर प्रस्ताव पारित हुआ है कि देश में जातिगत जनगणना होनी चाहिए.

उन्होंने कहा, ''जातिगत जनगणना होनी चाहिए. यह हम सब लोगों की इच्छा है. पूर्व में दो बार बिहार विधान सभा में इस बाबत प्रस्ताव पारित किया गया है.'' दो दिन पहले नीतीश कुमार ने जातिगत जनगणना के मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत विपक्ष के अन्य नेताओं के साथ मुलाकात की थी और सब एकमत थे कि देश में जातिगत जनगणना होनी चाहिए.

Advertisement

नीतीश कुमार ने कहा कि वह सोमवार को जातिगत जनगणना के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखेंगे और उनसे मिलने का समय मांगेंगे. इससे पहले नीतीश ने कहा था कि वह विपक्ष के अन्य नेताओं के साथ एक बार फिर से बातचीत करेंगे और विपक्ष के जो नेता प्रधानमंत्री से मिलने के इच्छुक होंगे उन सब के साथ उनसे मिलने जाएंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement