Advertisement

सीवान: पत्रकार मर्डर केस में शहाबुद्दीन के 3 करीबियों से पूछताछ कर रही पुलिस

बिहार के सीवान में हुई पत्रकार की हत्या के मामले में पहली गिरफ्तारी हो गई है. पुलिस ने उपेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्हें पहले हिरासत में लिया गया था.

लव रघुवंशी/रोहित कुमार सिंह
  • सीवान,
  • 15 मई 2016,
  • अपडेटेड 11:03 PM IST

सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन मर्डर केस में लंबी पूछताछ के बाद रविवार को शहाबुद्दीन के करीबी उपेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि पुलिस ने कहा कि सिंह की गिरफ्तारी एक्साइज केस के सिलसिले में हुई है. मामले में शहाबुद्दीन के तीन करीबी अभी भी हिरासत में हैं. सभी से पत्रकार की हत्या के मामले में भी पूछताछ होगी.

Advertisement

उपेंद्र सिंह को जेल में बंद पूर्व सांसद और बाहुबली शहाबुद्दीन का करीबी माना जाता है. वह आरजेडी का कार्यकर्ता भी है और 2014 में हुए एक हत्या मामले में भी आरोपी है.

बीजेपी का आरोप है कि हत्या के पीछे आरजेडी के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन का हाथ है. पार्टी ने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की है. हत्या के विरोध में बिहार बीजेपी ने रविवार को धरना-प्रदर्शन भी किया, वहीं पुलिस का दावा है कि उसे इस हत्याकांड में कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं.

शार्प शूटर हिरासत में
इसके साथ ही पुलिस ने हत्या मामले में एक और शार्प शूटर को हिरासत में लिया है. इस तरह इस मामले में कुल चार को हिरासत में लिया गया है, जिसमें से उपेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने मुंशी मियां नाम के शार्प शूटर को हिरासत में लिया है. इसे शहाबुद्दीन के गांव प्रतापपुर से पकड़ा गया है.

Advertisement

सीबीआई जांच हो
वहीं मीडिया से बातचीत में मृतक के परिजनों ने इस हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराए जाने की मांग की. किसी का नाम लिये बगैर परिजनों ने राजदेव रंजन की हत्या के पीछे किसी राजनीतिक साजिश का अंदेशा जाहिर करते हुए यह मांग की है.

इं‍जीनियर भी हिरासत में
इस मामले में पुलिस ने एक स्थानीय इंजीनियर को भी हिरासत में लिया है. पुलिस के मुताबिक, राधेश्याम नाम के इस इंजीनियर ने मौका-ए-वारदात वाले दिन की सीसीटीवी फुटेज डिलीट की थी. पुलिस राधेश्याम को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि राधेश्याम को सरिये की दुकान चलाने वाले एक शख्स ने बुलाया था. सरिये की दुकान घटनास्थल के सामने है.

बीजेपी ने शहाबुद्दीन का हाथ होने का आरोप लगाया
मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी ने पत्रकार की हत्या मामले में राष्ट्रीय जनता दल के जेल में बंद बाहुबली मोहम्मद शहाबुद्दीन का हाथ होने की ओर इशारा करते हुए की सीबीआई से जांच कराए जाने की मांग की है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने मृतक पत्रकार राजदेव रंजन के परिजन और घटनास्थल का मुआयना करने के बाद पटना वापस लौटने पर बताया कि शक की सुई जेल में बंद एक सजायाफ्ता बाहुबली की ओर जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement