Advertisement

बिहार: गलवान में शहीद हुए जवान के स्मारक को लेकर बवाल, पिता गिरफ्तार, पुलिस पर मारपीट का आरोप

देश के लिए गलवान में शदीह होने वाले जवान के पिता को बिहार के वैशाली में गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोप है कि अरेस्ट करने से पहले पुलिस ने उनके साथ काफी मारपीट भी की. दरअसल, शहीद के पिता पर सरकारी जमीन में अवैध स्मानरक बनाने का आरोप है.

शहीद जय किशोर का स्मारक. शहीद जय किशोर का स्मारक.
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 28 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:12 PM IST

बेटा चीनी सैनिकों से लोहा लेते हुए 2020 में गलवान घाटी में शहीद हो गया. पिता ने घर के सामने स्थित सरकारी जमीन पर उसका स्मारक बना दिया. स्मारक बनाने का विरोध करते हुए कुछ लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी. और पुलिस ने शहीद के पिता को ना सिर्फ बुरी तरह से पीटा, बल्कि उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया.

Advertisement

यह आरोप बिहार के वैशाली की पुलिस पर लगे हैं, जिसके बाद गांव के लोग इस पुलिसिया एक्शन को लेकर बुरी तरह से नाराज हैं. मामला जिले के जंदाहा थाने के कजरी बुजुर्ग गांव का है. यहां रहने वाले राज कपूर सिंह का बेटा जय किशोर गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई सेना की झड़प में शहीद हो गया था.

आरोप है कि जय किशोर के शहीद होने के बाद उनके पिता ने सरकारी जमीन पर उनके घर के सामने ही बेटे का स्मारक बनवा दिया. जय किशोक के भाई नंदरकिशोर सिंह ने बताया कि पुलिस ने हमसे कहा कि 15 दिन के अंदर स्मारक हटा लीजिए. इसके बाद पुलिस घर पर आई और पिता को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद मारते-पीटते हुए उन्हें अपने साथ ले गए और गालियां भी दीं. 

Advertisement

नंदकिशोर ने सवाल किया कि जब जब स्मारक बनकर तैयार हुआ था तो स्थानीय अधिकारियों ने उसका उद्घाटन भी किया. फिर अब पुलिस एक्शन भी ले रही है. बता दें कि यह वाद पिछले साल दिसंबर में शुरू हुआ, जब राज कपूर सिंह ने अपने बेटे की स्मारक के चारों तरफ घेराबंदी करने के लिए दीवार खड़ी कर दी. इसके बाद राज कपूर सिंह के पड़ोसी हरीनाथ राम ने पुलिस में शिकायत की कि राज कपूर सिंह ने सरकारी जमीन पर बिना सरकारी इजाजत के स्मारक के चारों तरफ दीवार खड़ी कर दी है.

हरीनाथ राम ने यह भी आरोप लगाया कि राज कपूर सिंह ने उस अनुबंध का भी उल्लंघन किया है, जहां पर शहीद के पिता को हरीनाथ राम के लिए किसी और जगह पर जमीन का टुकड़ा खरीद कर देना होगा, क्योंकि जिस जगह पर स्मारक बना थी वह हरीनाथ राम के घर के रास्ते के बीच में आता था, जिससे कि उसे आने-जाने में दिक्कत होती थी.

इसी को लेकर हरीनाथ राम ने पुलिस में शिकायत की, जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने राज कपूर सिंह के साथ हाथापाई की और फिर उसे गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया. उनकी गिरफ्तारी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वारल हो रहा है. राज कपूर सिंह के खिलाफ एससी/एसटी की विभिन्न धाराओं समेत आईपीसी की कई धाराएं लगाई गई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement