Advertisement

बिहार: न मुहूर्त, न बैंड-बाजा, न ही घरवाले... आधी रात को हुई जबरन शादी का वायरल हो रहा वीडियो

बिहार के जमुई में एक प्रेमी जोड़े की अनोखी शादी की चर्चा हो रही है. रात के अंधेरे में बिना मुहूर्त, बिना लड़की-लड़के के घरवालों के यह शादी कराई गई. न बैंड न बाजा लेकिन पूरा गांव बराती बन गया था. इनमें से ही किया ने इस अनोखी शादी करने का वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
राकेश कुमार सिंह
  • जमुई,
  • 07 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 6:02 PM IST

बिहार के जमुई में जबरन शादी कराने का अनोखा मामला सामने आया है. यह शादी लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के ककनचौर गांव में कराई गई है, जिसकी कहानी सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. इस शादी में लड़की और लड़के के न तो माता-पिता शामिल हुए, न मुहूर्त निकाला गया, न बैंड-बाजा था और न ही खाने-पीने का इंतजाम किया गया था. 

यहां तक कि लाइट भी नहीं थी. ग्रामीणों ने मोबाइल फोन की रोशनी में इस अनोखी शादी को पूरा कराया. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसी भी क्या जल्दी मची थी कि शादी की तैयारियों के लिए भी किसी से रुका नहीं गया. 

Advertisement

देखें वीडियो... 

आधी रात को प्रेमिका से मिलने पहुंचा 

दरअसल, हरला गांव का रहने वाला रंजन कुमार और कर्रा गांव की रहने वाली नैना (बदले हुए नाम) के बीच काफी दिनों से प्रेम-प्रसंग चला रहा था. दोनो अक्सर छिप-छिपकर मिलते रहते थे और प्यार भरी बातें करते थे. इसी बीच नैना अपने गांव से अपने ननिहाल ककनचौर गांव आ गई.

उसने ननिहाल आने की बात प्रेमी रंजन कुमार को भी बताई. यह सुनते ही प्रेमी खुश हो गया, क्योंकि प्रेमिका का ननिहाल उसके घर के पास पड़ता था. इसके बाद रंजन अपनी प्रेमिका से मिलने गुरुवार रात रात 12 बजे अंधेरे में ककनचौर गांव पहुंच गया.

गांव के लोगों ने पकड़ा और ऑन द स्पॉट हो गया फैसला

पूर्णमासी की रात चांद की मद्धम रोशनी में दोनों बातचीत कर रहे थे. गलबहियां करते हुए वे बैठे थे कि तभी ग्रामीणों की नजर उन दोनों पर पड़ गई. कुछ लोगों ने चोर समझकर शोर मचाना शुरू कर दिया. इसके बाद दोनों को पकड़ लिया. फिर क्या था, गांव के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. गांव के लोग तरह-तरह की बातें करने.

Advertisement

कोई दोनों को पुलिस के हवाले करने की बात करता, तो कोई दोनों की शादी करा देने की बात करने लगा. इसी बीच ग्रामीणों के चंगुल से रंजन भागने की कोशिश की. इसके बाद गांव के कुछ लोगों ने आपस में बात-चीत की और गांव के लोग रजामंदी से दोनों की शादी करा देने पर सहमति बन गई.

सुबह तीन बजे मंदिर में करा दी दोनों की शादी 

फिर क्या था, आनन-फानन में गांव की महिलाओं ने शादी की व्यवस्था कर दी. गांव वालों की सभी तैयारी होने के बाद करीब तीन बजे सुबह सभी लोग पास के पटेश्वर नाश मंदिर गए और दोनों की शादी करा दी गई. 

खास बात यह कि इस दौरान अंधेरा था और लाइटिंग की व्यवस्था ठीक नहीं थी. ग्रामीणों ने इसका भी हल निकाल लिया. तुरंत ही सभी ने अपने मोबाइल की टॉर्च जला दी और उसकी रोशनी में शादी संपन्न कराई. साथ ही गांव के लोगों ने इसके वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement