Advertisement

बिहार: 'बन गया तेरा यार माफिया'...हथियार लेकर बनाई रील, अब जाना होगा जेल

बिहार के बेगूसराय में बंदूक लेकर रील वीडियो बनाना दो युवकों को महंगा पड़ा है. अब पुलिस उनके पीछे पड़ गई है. एसपी ने दोनों की गिरफ्तारी और हथियार जब्त करने के आदेश दिए हैं. दोनों एक हरियाणवी गाने पर राइफल और पिस्टल के साथ वीडियो बना रहे थे जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.

हथियार के साथ इन दो युवकों का वीडियो हुआ वायरल हथियार के साथ इन दो युवकों का वीडियो हुआ वायरल
सौरभ कुमार
  • बेगूसराय,
  • 01 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:43 AM IST

बिहार के बेगूसराय में दो युवकों को हथियारों के साथ रील बनाना भारी पड़ा. अब एसपी ने दोनों की गिरफ्तारी के आदेश दे दिए हैं. दरअसल एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दो युवक बंदूक दिखाते हुए और उसमें गोली भरते हुए नजर आ रहे हैं.

यह वीडियो छौराही थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव का है जहां मनीष यादव नाम के फेसबुक आईडी से यह रील वीडियो पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में दो युवक हथियार के जखीरे का प्रदर्शन कर रहे हैं. 

Advertisement

आप वीडियो में देख सकते हैं कि दो युवक बिस्तर पर बैठकर बंदूक और राइफल दिखा रहे हैं. दो राइफल को हाथों में लेकर उसके साथ वीडियो बना रहे हैं जबकि दो राइफल बिस्तर पर रखा हुआ है. 

इसके साथ ही एक देसी पिस्तौल भी बिस्तर पर नजर आ रहा है. इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि दोनों युवक पांच हथियार के साथ आतंक फैलाने के लिए इसका प्रदर्शन कर रहे हैं. इन हथियारों की प्रदर्शनी का रील बनाकर उसे फेसबुक पर अपलोड किया गया था जो पुलिस के लिए खुली चुनौती है. वीडियो वायरल होने के बाद एसपी योगेंद्र कुमार ने संज्ञान लेते हुए मामले पर कार्रवाई करने का आदेश दिया है.

एसपी ने दिए गिरफ्तारी के आदेश

एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस विभाग के सोशल मीडिया टीम को एक वीडियो प्राप्त हुआ है जो छौराही थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव का बताया जा रहा है. पुलिस को वीडियो में दिख रहे दोनों युवकों को हथियार के साथ गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है. 

Advertisement

अधिकारी ने कहा कि बेगूसराय पुलिस लगातार इस तरह के वायरल वीडियो पर कार्रवाई करती है. कई लोगों को गिरफ्तार कर हथियार भी बरामद किया गया है. इस मामले में भी पुलिस जल्द ही पूरे वीडियो की जांच कर आरोपी को गिरफ्तार करेगी.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement