Advertisement

बिहार: दुकान बंद कराने पहुंची पुलिस टीम पर भीड़ ने किया हमला, वीडियो वायरल

बेगूसराय में लॉकडाउन के नाम पर परेशान करने का आरोप लगाते हुए व्यवसायियों ने दुकान बंद कराने पहुंची पुलिस को खदेड़ दिया. लोगों का आरोप है कि लॉकडाउन की आड़ में पुलिस दुकानदारों और व्यवसायियों को तंग करती है. वहीं पुलिस का कहना है कि दुकानदारों ने पुलिस के साथ मारपीट की और उनके हथियार छीनने की कोशिश की. वायरल वीडियो की जांच की जा रही है दोषियों के खिलाश सख्त एक्शन लिया जाएगा.

व्यवसायियों ने पुलिस को खदेड़ा व्यवसायियों ने पुलिस को खदेड़ा
सौरभ कुमार
  • बेगूसराय,
  • 31 मई 2021,
  • अपडेटेड 4:14 PM IST
  • पुलिस टीम को दुकानदारों ने खदेड़ा
  • दुकानदारों ने पुलिस पर लगाए परेशान करने के आरोप

बिहार के बेगूसराय में लॉकडाउन के दौरान दुकान बंद कराने पहुंची पुलिस टीम पर दुकानदार और व्यवसायियों  ने हमला कर दिया. इतना ही नहीं पुलिस को व्यवसायियों ने खदेड़कर बाहर निकाल दिया. व्यवसायियों ने पुलिस के खिलाफ जमकर हंगामा किया और नारेबाजी की. वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि पुलिस आगे आगे भाग रही है और दुकानदार पुलिस को खदेड़ रहे हैं. 

Advertisement

दुकानदारों ने पुलिस को खड़ेदा 

यह मामला फुलवरिया थाना क्षेत्र के आलू चट्टी रोड फुलवड़िया सब्जी बाजार मिरचैया चौक का है. जहां पर दर्जनों दुकानदारों ने फुलवड़िया थाना पुलिस का विरोध किया और जमकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की.  इस दौरान व्यवसायियों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की कर हाथापाई भी की. लोगों का आरोप है लॉकडाउन की आड़ में पुलिस दुकानदारों और छोटे व्यवसायियों को तंग करती है.

दुकाने बंद कराने पहुंची थी पुलिस 

दुकानदारों का आरोप है कि पुलिस बेवजह लोगों की पिटाई के साथ-साथ अवैध उगाही करती है. व्यवसायियों ने दोषी पुलिस पदाधिकारी पर एसपी से कार्रवाई की मांग की है. दुकानदारों ने आरोप लगाया है कि लॉकडाउन की आड़ फुलवड़िया पुलिस के कुछ पदाधिकारी द्वारा लोगों को लगातार परेशान किया जाता है. 

पुलिस मामले की जांच में जुटी 

इस संबंध में पुलिस टीम का नेतृत्व कर रहे एएसआई रविंद्र प्रसाद ने बताया कि सरकार के गाइडलाइन के तहत दुकान को बंद कराने के लिए पुलिस टीम पहुंची थी तभी कुछ व्यवसायियों ने इसका विरोध किया.  लेकिन समझा-बुझाकर शांत कराने के बाद काफी संख्या में दुकानदार और भीड़ जमा हो गए और पुलिस के साथ हाथापाई की, इस दौरान पुलिस के हथियार छीनने का भी प्रयास किया गया.  फिलहाल पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर सभी की पहचान कर मामला दर्ज करने की तैयारी में जुट गई है. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement