
बिहार के पूर्णिया में भ्रष्टाचार को लेकर निगरानी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. निगरानी विभाग के 12 अधिकारियों की टीम ने पूर्णिया के जिला अवर निबंधक उर्मिलेश प्रसाद सिंह के सरकारी आवास पर और पटना के निजी आवास पर छापामारी की है.
यह छापेमारी निगरानी डीएसपी अरुण पासवान के नेतृत्व में की गई है. इस दौरान 4 डीएसपी, 3 इंस्पेक्टर और एसआई मौके पर मौजूद रहे. अरुण पासवान के ठिकानों पर यह छापेमारी एक साथ की गई.
छापेमारी को लेकर निगरानी डीएसपी अरुण पासवान ने कहा कि अवर निबंधक पर पूर्व में ही निगरानी थाना में आय से ज्यादा करोड़ों की संपत्ति का मामला दर्ज था.
उसी मामले में आज छापामारी की गई है जिसमें पूर्णिया के सरकारी आवास पर 4 लाख 27 हजार 300 रूपये नगद, गहने , अलग-अलग बैंकों के छह पासबुक ,कई जगह निवेश के 8-10 कागजात भी बरामद हुए हैं.
इसके अलावा पटना में भी जमीन के कई दस्तावेज, भारी मात्रा में कैश और सोना को जब्त किया गया है. निगरानी डीएसपी ने कहा कि अभी उनके ठिकानों की जांच की जा रही है जिसके बाद उनके निबंधन कार्यालय में भी जांच टीम जाएगी.
छापेमारी करने के बाद अधिकारी ने बताया कि निबंधक उर्मिलेश प्रसाद सिंह के खिलाफ शुरुआती जांच में आय से सवा करोड़ रुपये ज्यादा की संपत्ति का पता चला था.
(इनपुट - प्रफुल झा)
ये भी पढ़ें: