Advertisement

Bihar: बाढ़ के पानी में डूबा गांव, विपक्ष ने सीएम नीतीश कुमार पर लगाया अनदेखी का आरोप

बिहार: कोसी नदी में आई बाढ़ से सुपौल, सहरसा और मधेपुरा के कई इलाके प्रभावित हैं. लोगों का आरोप है कि बाढ़ स्थानीय प्रशासन और सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं मिल रही है. वहीं, पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि उनका सारा ध्यान मुंबई में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक पर है.

घर में घुसा बाढ़ का पानी. घर में घुसा बाढ़ का पानी.
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 29 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 11:07 PM IST

बिहार के कोसी नदी में आई बाढ़ से सुपौल, सहरसा और मधेपुरा के कई इलाके काफी प्रभावित हुए. इलाके के दर्जनों गांव पूरी तरह से जलमग्न है. बाढ़ पीड़ितों का आरोप है कि स्थानीय प्रशासन या सरकार की तरफ से उन्हें कोई मदद नहीं मिल रही है. सहरसा जिले के महिषी प्रखंड अंतर्गत बीरगांव में आजतक की टीम पहुंची और गांव की भी जमीनी हकीकत जानी.

Advertisement

ग्रामीणों का कहना था कि जिस तरीके से बाढ़ का पानी उनके गांव और घर में घुसा है, उसके कारण अगले 3 से 4 महीने उन्हें ऐसे ही जल बंदी बन कर रहना पड़ेगा. बीरगांव के ही रहने वाले दिहाड़ी मजदूर के घर के भीतर बाढ़ का 2 फीट पानी भर गया है. इसके कारण उनके परिवार को 24 घंटे पानी में ही जीवन गुजारना पड़ रहा है. ऐसे में परिवार के सामने खाने-पीने का बड़ा संकट खड़ा हो गया है. 

खाने पीने के लिए भी कुछ नहीं है हमारे पास

ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन की तरफ से उन्हें अबतक किसी तरह की को मदद नहीं मिल रही है. हमारे पास खाने पीने के लिए भी कुछ नहीं है और कोई प्रशासनिक मदद भी नहीं मिली है. 

नीतीश को विपक्षी दलों की बैठक पर है ध्यान

Advertisement

बाढ़ प्रभावितों को लेकर सहरसा के पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा है कि उनका सारा ध्यान मुंबई में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक पर है. नीतीश कुमार कैसे संयोजक बने इसी पर उनका ध्यान है. बिहार में लोग बाढ़ से तबाह हैं, इसको लेकर सरकार का कोई ध्यान नहीं है. बस मुख्यमंत्री जी को सत्ता प्रेम है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement