Advertisement

बिहार: दुकान में घुसे चाेर को ग्रामीणों ने पकड़ा, बिजली के खंभे से बांधकर रातभर चप्पल से पीटा

बिहार के सारण जिले में ग्रामीणाें ने एक चोर को पकड़ कर रात भर पीटा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, यह चोर अपने साथियों के साथ एक दुकान में चोरी करने घुसा था. लेकिन जैसे ही ये सभी चोर दुकान का शटर काटकर चोरी करने लगे, तभी दुकान के मालिक को इसकी भनक लग गई . शोर मचाने पर ग्रामीणों ने चोर को पकड़ लिया और जमकर पिटाई की.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
आलोक कुमार जायसवाल
  • सारण,
  • 24 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:32 AM IST
  • साथियों के साथ दुकान में चोरी करने घुसा था
  • दुकान के मालिक ने भनक लगते ही मचा दिया शोर
  • ग्रामीणों ने चोर को पकड़कर खंबे से बांधा और पीटा

बिहार के सारण जिले में एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़कर बिजली के खम्बे से बांधकर पूरी रात पिटाई की. घटना गौरा ओपी थाना क्षेत्र के सलीमापुर चौक की है. यहां शुक्रवार की रात कुछ चोर चोरी करने के इरादे से आए थे. उन्होंने यहां एक इलेक्ट्रिल शॉप का शटर तोड़ा और दुकान के अंदर चले गए. जैसे ही दुकान के मालिक अनमोल कुनार को इस बात की भनक लगी, उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया.

Advertisement

शोर सुनते ही आस-पास के सभी लोग जाग गए. ये सब देख दो चोर तो मौके से फरार हो गए, लेकिन एक चोर वहीं फंस गया. गांव वालों ने उस चोर को वहीं पास में बिजली के खंबे से बांध दिया और पूरी रात उसकी पिटाई की. फिर जैसे ही सुबह हुई उन्होंने उस चोर को पुलिस के हवाले कर दिया.

गौरा ओपी के SHO नित्यानंद सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि दुकानदार अनमोल कुमार के बयान पर FIR दर्ज कर ली गई है. और उस चोर को जेल भेज दिया गया है. साथ ही अन्य दो चोरों की भी तलाश की जा रही है.

उधर, ग्रामीणों ने बताया कि इसके पहले भी सलीमापुर चौक स्थित कई दुकानों में चोरी हो चुकी है. लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोग परेशान हो चुके थे. इसी कारण लोग स्वयं ही अपने दुकानों की रात को मोनिटरिंग कर रहे थे. इसी मोनिटरिंग का नतीजा है कि यह चोर हत्थे चढ़ गया.

Advertisement

सोने-चांदी के गहनों से भरा बैग 25 सेकंड में किया गायब
राजस्थान के सीकर बाजार में दिनदहाड़े एक चोर ने बाइक से गहनों का बैग चुरा लिया. पीड़ित शख्स ने बताया कि उन्होंने बाजार से गहनों की शॉपिंग की थी. जब रास्ते में बाइक की डिग्गी खोलकर देखा तो पाया कि वहां गहनों का बैग नहीं था. पुलिस ने जब सीटीटीवी फुटेज खंगाला तो पाया कि एक चोर महज 25 सेकंड के अंदर बाइक की डिग्गी से बैग निकालकर मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement