Advertisement

ये कैसी शराबबंदी? बिहार के सीतामढ़ी में बीच सड़क शराब पीते व्यक्ति का Video Viral

सीतामढ़ी में खुलेआम लोग शराब पीते नजर आए. दो वीडियो वायरल हुए हैं. एक में व्यक्ति दिन-दहाड़े शराब पीता दिखाई दे रहा है. वहीं, दूसरे में एक शराबी सड़क पर लोटता नजर आ रहा है. अब इन वीडियो के वायरल होने पर पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है. एसपी ने केवल इतना कहा कि वीडियो की जांच करेंगे.

सीतामढ़ी में खुलेआम शराब पीते लोग. सीतामढ़ी में खुलेआम शराब पीते लोग.
केशव आनंद
  • सीतामढ़ी,
  • 25 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:59 AM IST

बिहार (Bihar) में शराबबंदी साल 2016 से लागू है. इस फैसले के बाद से बिहार में जहरीली शराब पीने से होने वाली मौतों की संख्या भी बड़ी है. बीते दिनों छपरा जिले में जहरीली शराब के सेवन के बाद 80 के करीब लोगों की मौत हो गई थी.

छपरा सहित अन्य जिलों की पुलिस ने शराब बनाने और बेचने वालों के ठिकाने पर रेड भी डाली और शराब भट्टियों को नष्ट किया. मगर, ऐसा लगता है कि पुलिस की कार्रवाई नाकाफी है.

Advertisement

इसका जीता-जागता उदाहरण बिहार के सीतामढ़ी से सामने आया है. यहां पर खुलेआम शराब पीते हुए व्यक्ति का वीडियो सामने आया है. एक युवक शराब के नशे में सड़क पर लोटता हुआ भी पाया गया. इसके बाद से सवाल खड़ा हो रहा है कि बिहार में यह कैसी शराबबंदी है. 

देखें वीडियो...

एक ही सांस में गटक गया बोतल

बीच सड़क पर शराब पीने और शराब पीकर लोटते हुए दोनों ही वीडियो रीगा थाना क्षेत्र के मिल बाजार के हैं. यह रीगा का मुख्य बाजार है. यहां पर हर वक्त पुलिस की तैनाती रहती है. 

पहले विडियो में एक व्यक्ति दिन-दहाड़े देशी शराब पी रहा है. दूसरे वीडियो में एक शख्स शराब के नशे में धुत होकर सड़क पर लोटता पाया गया. 

जब इस संबंध में पुलिस से जानकारी मांगी गई तो पुलिस अधिकारी जानकारी देने से बचते रहे. हालाँकि, एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है. दोषी पाए जाने पर एक्शन लिया जाएगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement