
अपने विवादित बयानों और हरकतों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहने वाले जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने एक बार फिर नया बयान दिया है. गोपाल मंडल ने बताया कि वह अपने पास बंदूक क्यों रखते हैं. उन्होंने कहा, 'हम MLA है .. कोई बम गोला मारेगा तो सुरक्षाकर्मी देखते रह जाएगा. मेरे पास रहेगा तो हम टनाटन दे देंगे.'
हम लड़ाकू आदमी हैं- मंडल
'खुद को फाइटर बताते हुए गोपाल मंडल ने कहा, 'हम लड़ाकू आदमी है. हम फाइटर है हम लड़ते लड़ते यहां पहुंचे है. पिस्टल का लाइसेंस कैंसल हो गया इसलिए अब दुनालिया बंदूक रखते है.' सीएम नीतीश कुमार द्वारा सदन जीतनराम मांझी को लेकर दिए बयान का समर्थन करते हुए गोपाल मंडल ने कहा, 'नीतीश जी ने गलत नही कहा है.जीतन मांझी को हमेशा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रणाम करके करके सदन मे जाना चाहिए. बड़े है MANJHI तो क्या हुआ नीतीश जी उनको मुख्यमंत्री बनाए थे.'
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: गोपाल मंडल की ये पुरानी हरकत भी तो जान लीजिए, नीतीश के लिए बने सिरदर्द!
अस्पताल में लहराई थी पिस्टल
आपको बता दें कि जेडीयू विधायक मंडल की दबंगई के किस्से पहले भी वायरल होते रहे हैं. कुछ समय पहले वह मायागंज के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय में पिस्टल लेकर पहुंच गए थे. उनके साथ सुरक्षा गार्ड भी थे. विधायक के हाथ में रिवॉल्वर देख लोग डरे सहमे नजर आए थे. इसके बाद वह वहां से अपने सुरक्षा गार्ड के साथ हाथ में पिस्टल लेकर वापस निकल गए.
इस घटना के बाद जब वह पटना में जनता दल यूनाइटेड ऑफिस पहुंचे तो वहां मौजूद पत्रकारों ने गोपाल मंडल से पिस्टल लहराने के मामले को लेकर सवाल कर दिया तो वह पत्रकारों पर भड़क गए और कहने लगे, 'हां, हम अभियो (अभी भी) रखे हैं, दिखाएं क्या. क्या कहना चाहते हो... रखते हैं पिस्टल... हम लहराएंगे.... तुम लोग हमारा बाप हो क्या.. भाग... '
ये भी पढ़ें: 'अभियो है, बोलो तो निकालें पिस्टल...' अस्पताल कांड पर हुआ सवाल तो JDU विधायक ने पत्रकारों को दी गाली
ट्रेन में अंडरवियर पहनकर लगे थे घूमने
विधायक गोपाल मंडल कोई पहली बार विवाद में नहीं घिरे हैं बल्कि यू कहें कि वो विवादों की वजह से ही सुर्खियों में रहते हैं. एक बार जब वह पटना से दिल्ली जा रहे थे तो उनकी एक हरकत पर हंगामा मच गया था. पटना-दिल्ली तेजस ट्रेन से यात्रा के दौरान गोपाल मंडल पर अंडरवियर में ट्रेन की बोगी में घूमते नजर आए. जब सहयात्री ने इस बात पर आपत्ति जताई तो उसके साथ गाली-गलौज की और गोली मारने की धमकी दी थी.सहयात्रीने ये भी आरोप लगाया था कि विधायक ने उन्हें गोली मारने की धमकी दी थी. उन्होंने आरपीएफ से शिकायत की थी. शिकायत के बाद उनका कोच बदल दिया गया था.