Advertisement

Heat Wave Updates: बिहार में गर्मी से नहीं राहत, लू की चपेट में पटना समेत कई जिले, बक्सर में 42.9 डिग्री पहुंचा पारा

Bihar Weather Forecast: बिहार की राजधानी पटना में पिछले 2 दिन से लगातार तापमान (Temperature) 40 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज किया जा रहा है. मौसम विभाग (IMD) में आधिकारिक रूप से स्पष्ट कर दिया है कि पटना लू यानी हीट वेव (Heat Wave) की चपेट में है.

Bihar Weather Forecast Today 6 April 2022, Temperature Rise: बिहार का मौसम Bihar Weather Forecast Today 6 April 2022, Temperature Rise: बिहार का मौसम
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 06 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:45 AM IST
  • बिहार के कई जिलों में हीट वेव
  • गर्मी से बेहाल बिहार की जनता
  • मौसम विभाग ने दी लू की चेतावनी

Heat Wave in Bihar: राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिले लू यानी हीट वेव (Heat Wave) की चपेट में हैं. दिन के समय लोग गर्म हवा यानी लू के थपेड़ों से परेशान हैं. मौसम विभाग (IMD) ने अगले कुछ दो-तीन दिन में अधिकतम तापमान में चार डिग्री और बढ़ोतरी होने की संभावना जताई है.

बिहार की राजधानी पटना में पिछले 2 दिन से लगातार तापमान (Temperature) 40 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज किया जा रहा है, जिसके बाद मौसम विभाग (IMD) में आधिकारिक रूप से स्पष्ट कर दिया है कि पटना लू यानी हीट वेव (Heat Wave) की चपेट में है.

Advertisement

राजधानी पटना में मंगलवार को अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री दर्ज किया गया जो कि सामान्य से तकरीबन 5 डिग्री ऊपर है. मौसम विभाग के मुताबिक, बक्सर सबसे गर्म जिला बना है, जहां पारा 42.9 डिग्री दर्ज गया. जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में अधिकतम तापमान 38 से 41 डिग्री के बीच दर्ज किया जा रहा है.

इस बीच मौसम विभाग अगले कुछ दिनों में बिहार को गर्मी से राहत नहीं मिलने की संभावना व्यक्त की है. राज्य के कई जिले हीट वेव की चपेट में रहेंगे. बता दें कि पटना के साथ-साथ गया, जमुई, बक्सर, नवादा और बांका में भी हीट वेव की स्थिति है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, किसी भी क्षेत्र में हीटवेव कंडीशन तब बनती है, जब लगातार दो दिन तक पारा 40 डिग्री के पार रहता है या लगातार दो दिन तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री ऊपर पहुंचता है. जिन जिलों में सोमवार को 40 डिग्री से ऊपर तापमान दर्ज किया गया उनमें पटना, गया, जमुई, शेखपुरा, नवादा, बांका और बक्सर शामिल हैं.

Advertisement

पूरे देश के मौसम का हाल जानने के लिए यहां क्लिक करें
 

IMD के मुताबिक, पश्चिम से चल रही गर्म हवाओं के कारण दक्षिण बिहार के लोगों को ज्यादा गर्मी का अहसास हो रहा है.
गया में मंगलवार को अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री, सासाराम में 41.6 डिग्री, जमुई में 41.1 डिग्री, औरंगाबाद में 41.5 डिग्री, नवादा में 41.9 डिग्री और नालंदा में भी 41.9 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.

मौसम विभाग (IMD) ने हिदायत दी है कि जिन जिलों में हीट वेव के हालात बने हुए हैं, वहां पर लोग दिन के वक्त घर से बाहर निकलने से परहेज करें. बेहद जरूरी होने पर ही घर के बाहर जाएं. मौसम विभाग के मुताबिक, तेज रफ्तार से पूरे दक्षिण और मध्य बिहार में दक्षिण-पछुवा हवा चल रही है. राजस्थान और मध्य प्रदेश की तरफ इन गर्म हवाओं का असर अभी कुछ दिन बरकरार रहने की संभावना है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement