Advertisement

कब बना रहे हैं मंत्री? जब नीतीश से राहुल ने पूछा सवाल, सीएम ने दिया दिलचस्प जवाब

बिहार की राजधानी पटना में तमाम विपक्षी दलों की बैठक के बाद राहुल गांधी नीतीश कुमार और लालू यादव से मिल थे. इस दौरान उनके बीच जो बातचीत हुई उसका दिलचस्प वीडियो सामने आया है. इस दौरान राहुल ने सीएम नीतीश से पूछा कि कांग्रेस नेताओं को कब मंत्री बना रहे हैं, इस पर नीतीश कुमार ने उनसे पूछा, 'कै गो को बनवाना है.'

लालू और नीतीश से मिले राहुल गांधी लालू और नीतीश से मिले राहुल गांधी
शशि भूषण कुमार
  • पटना,
  • 24 जून 2023,
  • अपडेटेड 7:56 PM IST

बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को 17 विपक्षी दलों की बैठक हुई जिसमें नीतीश सरकार के कैबिनेट विस्तार को लेकर दिलचस्प वीडियो सामने आया है. दरअसल बैठक के बाद कैबिनेट विस्तार में कांग्रेस कोटे के मंत्रियों की संख्या को लेकर राहुल गांधी ने नीतीश कुमार से सीधा सवाल पूछ लिया.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सीएम नीतीश से पूछा.. 'कब बना रहे हैं मंत्री?' इसके जवाब में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तेजस्वी और लालू की ओर इशारा करते हुए बोले क्यों नहीं बना दे रहे हैं. फिर नीतीश ने राहुल से पूछा, कै गो बनवाना है. बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद ने कहा, दो बनाना है. 

Advertisement

लालू की तरफ इशारा कर फिर नीतीश बोले, जल्दी बना दीजिए. उसके बाद नीतीश ने तेजस्वी को कुछ कहा.  प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म होने के बाद ये बातें जेडीयू, कांग्रेस और आरजेडी के वरिष्ठ नेताओं के बीच हुई. इस दौरान वहां नेताओं के अन्य स्टाफ भी मौजूद थे.

यहां देखिए वीडियो         

 

बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को पटना में 17 अलग-अलग पार्टियों के शीर्ष नेताओं की तीन घंटे तक मीटिंग हुई थी. इस मीटिंग के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में 15 दलों के नेताओं ने एक सुर में कहा कि वो लोकसभा चुनाव एकजुट होकर लड़ेंगे.

शिमला में होगी अगली बैठक

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस लचीला रुख अपनाएगी. वहीं बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा कि वो इतिहास को बदलना चाहते हैं लेकिन हम बिहार से इतिहास को बचाना चाहते हैं.

Advertisement

प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगे कहा गया कि विपक्षी दलों की अब अगली बैठक शिमला में होगी जहां सीट बंटवारे के फॉर्मूले से लेकर कॉमन मिनमम प्रोग्राम तक का एजेंडा तय किया जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement