Advertisement

बिहार के RJD अध्यक्ष जगदानंद सिंह बोले- कौन हैं तेज प्रताप? मैं लालू यादव के प्रति जवाबदेह

तेज प्रताप यादव को लेकर जगदानंद ने कहा, ''कौन हैं तेजप्रताप? मैं तेज प्रताप के प्रति जवाबदेह नहीं हूं. मैं लालू यादव के प्रति जवाबदेह हूं.'' उन्होंने आगे कहा कि मुझे नहीं पता क्यों वह (तेज प्रताप) गुस्सा हैं.

जगदानंद सिंह और तेज प्रताप यादव जगदानंद सिंह और तेज प्रताप यादव
उत्कर्ष कुमार सिंह
  • पटना,
  • 19 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST
  • जगदानंद सिंह बोले- कौन हैं तेज प्रताप
  • जगदानंद सिंह ने आकाश यादव की छुट्टी की थी

तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) के करीबी माने जाने वाले आकाश (Akash Yadav) को छात्र आरजेडी (Student RJD) के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद पार्टी में शुरू हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और तेज प्रताप एक-दूसरे पर निशाना साधना बंद नहीं कर रहे हैं. जगदानंद सिंह ने कहा है कि आखिर तेज प्रताप यादव कौन हैं? वे सिर्फ लालू प्रसाद यादव के प्रति जवाबदेह हैं. 

Advertisement

आकाश यादव छात्र आरजेडी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष थे और तेज प्रताप यादव के करीबी लोगों में शुमार हैं. तेज ने आकाश को पिछले साल 19 मई को छात्र आरजेडी का प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया था. जगदानंद सिंह ने बीते दिन आकाश यादव की जगह गगन कुमार को छात्र आरजेडी का नया प्रदेश अध्यक्ष घोषित कर दिया. 

तेज प्रताप यादव को लेकर जगदानंद ने कहा, ''कौन हैं तेजप्रताप? मैं तेज प्रताप के प्रति जवाबदेह नहीं हूं. मैं लालू यादव के प्रति जवाबदेह हूं.'' उन्होंने आगे कहा कि मुझे नहीं पता क्यों वह (तेज प्रताप) गुस्सा हैं. हो सकता हो कि कुछ मिस-अंडरस्टैंडिंग हुई हो. वे एक छोटी सी बात को बड़ी बनाना चाहते हैं.

बता दें कि आकाश यादव को छात्र आरजेडी का अध्यक्ष नियुक्त करने के काफी पहले से तेज प्रताप उन्हें छात्र आरजेडी का प्रदेश अध्यक्ष बनाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन जगदानंद सिंह इसका लगातार विरोध कर रहे थे. सूत्रों के मुताबिक, उस दौरान लालू प्रसाद की मध्यस्थता के बाद जगदानंद सिंह मान गए थे और तेज प्रताप ने आकाश यादव को छात्र आरजेडी का प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया था.

Advertisement

पोस्टर्स-बैनर में नजर आए थे आकाश यादव
तेज प्रताप यादव ने पिछले दिनों राजधानी पटना में छात्र आरजेडी की अहम बैठक की थी. इस बैठक को लेकर शहरभर में पोस्टर्स-बैनर्स लगाए गए थे. इन पोस्टर्स में तेजस्वी यादव को जगह नहीं मिली थी, जिसके बाद से दोनों भाइयों के बीच सबकुछ ठीक-ठाक नहीं होने की चर्चा चलने लगी थी. तेज प्रताप ने इन पोस्टर्स में आकाश यादव को जगह दी थी, जिसके बाद वह सबकी नजरों में आ गए थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement